“अगर मुझे नहीं चुना तो मैं दुखी हो जाऊंगा” - KKR ने वेंकटेश अय्यर के लिए लगाई भारी बोली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“अगर मुझे नहीं चुना तो मैं दुखी हो जाऊंगा” – KKR ने वेंकटेश अय्यर के लिए लगाई भारी बोली

KKR ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.25 करोड़ रुपये में खरीदा। जानें कैसे

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई। यह ऑक्शन जेद्दाह, सऊदी अरब में हुआ। KKR ने छह खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था, लेकिन राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का विकल्प नहीं था। इसके चलते उन्हें अपने मुख्य खिलाड़ियों को वापस टीम में लाने के लिए बड़े फैसले लेने पड़े।

oZQ3P2Rb038oSSHZVktc

ऑक्शन के दौरान वेंकटेश अय्यर को लेकर KKR और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जबरदस्त बोली लगी। आखिरकार, KKR ने अय्यर को खरीदने में बाजी मारी। वेंकटेश अय्यर ने इस साल KKR की IPL जीत में अहम भूमिका निभाई थी, और यही वजह थी कि फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया।

KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुलासा किया कि अय्यर ने ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइज़ी को कहा था कि अगर KKR ने उन्हें नहीं खरीदा, तो वह काफी निराश होंगे। वेंकी ने बताया, “हम अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते थे। हमने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया और पिछले साल के 2-3 खिलाड़ियों को वापस टीम में लाने का प्लान बनाया। वेंकटेश हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, और हमने सुनिश्चित किया कि वह हमारी टीम का हिस्सा बनें।”

venkatesh iyer sold to kkr at 23 75cr v0 v2kjorqiru2e1

उन्होंने आगे कहा, “वेंकटेश ने हमें साफ-साफ कहा था कि अगर आप मुझे नहीं चुनते, तो मैं बहुत दुखी हो जाऊंगा। हम नहीं चाहते थे कि वह दुखी हों, और हम भी बहुत खुश हैं।”

पहले दिन के ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली हासिल की। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि श्रेयस अय्यर 26.25 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स के पास गए।

KKR ने वेंकटेश अय्यर के अलावा, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।