'मैंने टेस्ट सिर्फ विराट के लिए देखा' - प्रीति जिंटा का दिल छू लेने वाला मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मैंने टेस्ट सिर्फ विराट के लिए देखा’ – प्रीति जिंटा का दिल छू लेने वाला मैसेज

प्रीति जिंटा ने विराट कोहली की तारीफ में लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने क्रिकेट जगत को हिला दिया। प्रीति जिंटा ने विराट की तारीफ में कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को नए जोश और ऊर्जा से भर दिया। अब टेस्ट मैचों का अनुभव विराट के बिना वैसा नहीं रहेगा।

विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर ने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया है। फैंस से लेकर खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों तक, हर कोई इस फैसले से हैरान और भावुक हो गया है। इसी बीच पंजाब किंग्स की को-ऑनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर कोहली के लिए खास पोस्ट शेयर किया।

प्रीति जिंटा ने क्या लिखा?

प्रीति ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर विराट की तारीफ करते हुए लिखा, “मैंने टेस्ट क्रिकेट सिर्फ विराट को देखने के लिए देखना शुरू किया था। उन्होंने इस फॉर्मेट को पूरी तरह से बदल दिया। सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि इसमें जोश और एक अलग एनर्जी भी डाली। अब टेस्ट वैसा नहीं रहेगा जैसा विराट के साथ था।”

टेस्ट से संन्यास की घोषणा से कुछ मिनट पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दी थी Public Appearancek8o5nsl8virat kohli

उन्होंने आगे कहा, “अब टीम इंडिया को ऐसे नए खिलाड़ी तैयार करने होंगे जो विराट, रोहित और अश्विन जैसे महान खिलाड़ियों की जगह ले सकें। क्योंकि अब ये सभी दिग्गज टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।”

14 साल का सफर खत्म

विराट कोहली ने 14 साल तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। 12 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इस फैसले की किसी को उम्मीद नहीं थी, इसलिए यह खबर बहुतों के लिए शॉकिंग रही।

indias virat kohli gestures during the second day of the first test cricket match between india and 124849564

अपने रिटायरमेंट नोट में कोहली ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना मेरे लिए आसान नहीं था। लेकिन मुझे लगता है ये सही समय है। मैंने इस फॉर्मेट को हर वो चीज़ दी जो मैं दे सकता था, और इसने भी मुझे बहुत कुछ लौटाया।”

उन्होंने सभी फैन्स, साथी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को शुक्रिया कहा और कहा कि ये सफर उनके लिए जिंदगी भर यादगार रहेगा।

अब क्या आगे?

विराट कोहली भले ही अब टेस्ट मैचों में नजर न आएं, लेकिन उनका टेस्ट क्रिकेट में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। और जैसा प्रीति जिंटा ने कहा, विराट के बिना टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।