‘मेरे पास है काफी अनुभव’, श्रेयस अय्यर ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मेरे पास है काफी अनुभव’, श्रेयस अय्यर ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया की कप्तानी की दौड़ में अय्यर की वापसी

श्रेयस अय्यर ने पिछले एक साल में ना सिर्फ शानदार बल्लेबाज़ी की है, बल्कि कप्तानी में भी अपनी काबिलियत साबित की है। IPL 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि टीम खिताब जीतने से चूक गई। लेकिन इस सफर में अय्यर एक खास रिकॉर्ड के मालिक बन गए – वह पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी (दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स) को IPL फाइनल तक पहुंचाया।

कप्तानी को लेकर अय्यर का मानना है कि यह जिम्मेदारी उन्हें मैच्योर बनाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “कप्तानी करने से आपके अंदर जिम्मेदारी आती है। जब टीम किसी मुश्किल में होती है, तो सबकी निगाहें कप्तान पर होती हैं। मैंने 22 साल की उम्र से कप्तानी शुरू की है, और इसे एन्जॉय किया है। मुझे टीम को लीड करना पसंद है।”

हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अय्यर का सफर उतना सीधा नहीं रहा। 2017 में डेब्यू के बाद से वह कई बार चोटों और टीम में उतार-चढ़ाव का सामना कर चुके हैं। 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद बैक इंजरी के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं, BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी उनका नाम हटा दिया गया।

TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन को अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, मैच फीस का 30% फाइन

श्रेयस अय्यर 2

इसके बावजूद, अय्यर ने हार नहीं मानी और दमदार वापसी की। IPL 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया के कप्तानी दावेदारों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि अय्यर अब रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ वाइट-बॉल कप्तानी की रेस में मजबूती से खड़े हैं।

फिलहाल, अय्यर T20 मुंबई लीग में सॉबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी कर रहे हैं और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अय्यर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे प्रेशर वाले मैच पसंद हैं क्योंकि ऐसे समय में मैं खुद को और बेहतर साबित करना चाहता हूं। पुराने दोस्तों और साथियों के साथ खेलना भी मज़ेदार अनुभव है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैच के दौरान मैं खुद को जोन में लाने की कोशिश करता हूं। जब भी मैदान पर भीड़ का जोश दिखता है, तो वह एनर्जी मेरे अंदर भी आ जाती है। मैं खुद से कहता हूं कि मुझे ऐसी परफॉर्मेंस करनी है जिससे लोग मेरा नाम चिल्लाएं।”

हालांकि फैन्स को उम्मीद थी कि अय्यर इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में वापसी करेंगे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में नहीं लिया। बावजूद इसके, मौजूदा फॉर्म और कप्तानी स्किल्स को देखकर यह साफ है कि अय्यर आने वाले समय में टीम इंडिया की लीडरशिप का मजबूत चेहरा बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।