मैं विश्वकप दिला सकता हूं: डीविलियर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैं विश्वकप दिला सकता हूं: डीविलियर्स

NULL

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से बाहर होने के बाद कहा है कि वह एक अच्छे कप्तान हैं और वह अपनी टीम को विश्वकप खिताब दिला सकते हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम को रविवार को करो या मरो के मुकाबले में गत चैंपियन भारत के हाथों आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा और टीम आईसीसी चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गई डीविलियर्स ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह टीम को आगे लेकर जा सकते हैं। डीविलियर्स ने कहा, मैं एक अच्छा कप्तान हूं और मैं इस टीम को आगे लेकर जा सकता हूं। मुझे विश्वास है कि मैं इस टीम को विश्वकप दिला सकता हूं। डीविलियर्स 2011 के बाद ही टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 आईसीसी टूर्नामेंटों में से पांच में टीम का नेतृत्व किया है।

कप्तान ने हार की वजह खराब बल्लेबाजी को बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि हमने बेहद शांत क्रिकेट खेली। मैच के दौरान कुछ गतलियां भारी पड़ गई जिसे लेकर मेरे पास बताने लायक कुछ हैं नहीं, जो कुछ हुआ वह सभी ने देखा। यह अब तक का बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन है। हम शुरुआत में मजबूत स्थिति में थे लेकिन बाद में हमने आसानी से विकेट गंवा दिये। दक्षिणी अफ्रीकी टीम मौजूदा समय में आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम है। लेकिन भारत के खिलाफ 191 रन पर ढेर होने के बाद टीम की क्षमता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। डीविलियर्स ने कहा, ईमानदारी से हूं तो इस तरह के प्रदर्शन को देखकर यह कहना मुश्किल है कि हम कब तक नंबर वन बने रहेंगे। बहुत से लोग अब मेरी बातों पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करता। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी इस हार से सबक लेंगे और आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।