Indian Team में बुमराह-भुवनेश्वर की वजह से नहीं मिली दूसरे तेज गेंदबाजों को जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian team में बुमराह-भुवनेश्वर की वजह से नहीं मिली दूसरे तेज गेंदबाजों को जगह

NULL

Indian team इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यानी 21 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है।

Series between India and Australia will be under the old rules of ICC

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले अपने आपको खुश किस्मत बताया है।

 

विराट कोहली ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजी का होना उनके लिए किस्मत की बात है।

बल्लेबाजों के आगे है बुमराह और भुवी की सोच

bhuvi and bumrah

Indian team के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इस वजह से सफल हैं क्योंकि वह थिंकिंग बॉलर हैं। बुमराह और भुवी स्थिति को समझते हैं और इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि बल्लेबाज क्या करने की सोच रहा है। ज्यादातर हर एक गेंद पर क्या होने वाला है इस बात को भांप लेने की वजह से वह बल्लेबाज के आगे रहते हैं। कभी कभार उनपर बल्लेबाज हावी हो जाता है जो किसी के भी साथ हो सकता है।

लकी हैं भुवी और बुमराह के Indian team में होने से

jji 3488849 835x547 m

बुमराह और भुवी 85 से 90 प्रतिशत मौकों पर बिल्कुल ही सटीक होते हैं। यह इसलिए होता है क्योंकि वह देखते रहते रहते हैं कि कैसे खेल चल रहा है, बल्लेबाज कौन से क्षेत्र में शॉट लगा रहा है। मुश्किल समय में किस तरह से गेंदबाजी करनी है। यह दोनों की ताकत है और कोई भी कप्तान ऐसे गेंदबाज को टीम में रखना चाहेगा। मैं काफी लकी हूं कि ये दोनों ही मेरी टीम में हैं। ये वो गेंदबाज हैं जो हमें सही समय पर विकेट दिलाते हैं और मुश्किल समय में डेथ ओवर में भी आकर शानदार गेंदबाजी करते हैं।

जगह नहीं बनेगी विश्व कप तक

Virat Kohli 3

यहां से तो बाकी गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल है Indian team में जगह बनाना। अब तो हम चाहते हैं कि विश्व कप तक वो 11 खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा साथ खेलें जिनको टूर्नामेंट में उतरना है। अगर वर्कलोड ना हुआ या और कोई बात ना हुई तो फिर किसी और गेंदबाज का आना मुश्किल है।

मुश्किल है नए गेंदबाजों का आना

1517560531

आप सोचते हैं कि किसी नए से सीरीज की शुरुआत की जाए लेकिन फिर लगता है शुरुआती मुकाबले अहम होंगे। अगर विरोधी टीम शुरुआती मुकाबले जीत लेती है तो फिर आपको भुवी और बुमराह पर ही भरोसा करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।