दुनिया की सबसे खूबसूरत 6 महिला क्रिकेटर, जो खेल के साथ साथ अपने ग्लैमर में भी है टॉप ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया की सबसे खूबसूरत 6 महिला क्रिकेटर, जो खेल के साथ साथ अपने ग्लैमर में भी है टॉप !

NULL

क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं है बल्कि एक जूनून है जिसमे लोग सिर्फ खेल पर धयन नहीं देते बल्कि क्रिकेट खिलाडियों की भी हर अंदाज पर लोगों की बारीक नजर होती है। इस खेल में भी अब खिलाडी अपनी लुक्स और अंदाज पर खास
मेहनत करते है। आज हम आपको बता रहे है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला खिलाडियों के बारे में अपने खेल से साथ साथ अपनी हॉटनेस को लेकर भी खूब सुर्खियाँ बटोर रही है।

lara marsh लॉरा मार्स : लॉरा एलेक्सेंड्रा मार्स इंग्लैंड की खिलाड़ी हैं। लॉरा ऑफ स्पिनर हैं और वो इस काम में इतनी माहिर हैं कि अच्छी अच्छी बल्लेबाज चकमा खा जाती हैं। आपको बतां दे की लॉरा ने साल 2006 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

sana meerसना मीर : वनडे और टी–ट्वेंटी क्रिकेट में सना मीर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। फ़रवरी 2017 में आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफ़ायर 2017 के दौरान सना मीर वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर बनी थी।

alice perryऐलिसे पेरी :ऐलिसे एलेक्सेंड्रा पेरी ऑस्ट्रेलिया कि ओर से खेलती हैं। जितनी चर्चा उनके खेल कि होती हैं उतनी ही चर्चा उनकी खूबसूरती कि भी होती है। पेरी ऑस्ट्रेलिया कि ओर से फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में इंटरनेशनल स्तर के मैच खेलने वाली पहली प्लेयर हैं।

mitali rajमिताली राज :मिताली राज भारतीय महिला टीम की कप्तान है और काफी समय से भारतीय महिला टीम के लिए खेल रही हैं। मिताली महिला अंतराष्ट्रीय किक्रेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर हैं। उनकी ही कप्तानी में भारत इस साल फाइनल में पहुंचा था।

sara taylorसारा जेन टेलर : सारा इंग्लैंड के लिये खेलती हैं। हाल ही में इंग्लैंड में हुए विश्व कप के दौरान सारा की खूबसूरती ने काफी चर्चा हुई थी। साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाली सारा ने साल 2009 में 120 रन कि एक शानदार पारी खेली थी।

Holly+Ferlingहॉली फर्लिग : हॉली ने साल 2013 में ऑस्टेलिया कि महिला टीम की ओर से अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। 2013 में महिला क्रिकेट विश्वकप के दौरान हॉली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में 10.55 के औसत से 9 विकेट लिये थे और टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शऩ किया था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।