कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 32.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर मात्र 74 रन ही बना सका था कि बारिश ने फिर से मैच में खलल डाला और फिर चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रूकी तो स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। भारत का स्कोर जब पांच विकेट पर 74 रन था तभी बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया।
इसी दौरान लंच ब्रेक की भी घोषणा कर दी गई। लंच ब्रेक खत्म होने तक बारिश नहीं रूकी तो फिर काफी देर इंतजार करने के बाद दूसरे दिन के खेल को रोक दिया गया। पहला दिन बारिश से काफी प्रभावित रहने के कारण दूसरे दिन का खेल समय से 15 मिनट पहले शुरू किया गया। दूसरे दिन महज 21 ओवर का ही खेल हो सका। कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिलहाल अपनी मिस्टर भरोसेमंद की इमेज के अनुकूल नाबाद 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये हैं और दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर मैदान पर उनके साथ हैं।
मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 57 रन जोड़े जबकि कल उसका खेल तीन विकेट पर 17 रन बनाकर समाप्त हुआ था। सुबह भारत ने अजिंक्या रहाणे (चार) और रविचंद्रन अश्विन (चार) के अहम विकेट सस्ते में गंवाये। श्रीलंका के लिये ये दोनों ही विकेट तेज गेंदबाज दसुन शनाका ने निकाले। मैच के पहले ही दिन बिना कोई रन दिये भारत के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट करने वाले सुरंगा लकमल ने दूसरे दिन भी अपनी कातिलाना गेंदबाजी को जारी रखा और कल के छह मेडन ओवर की तरह आज भी तीन मेडन ओवर निकाले तथा अपने कुल 11 ओवर की गेंदबाजी में पांच रन ही दिये।
दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति दूसरे दिन भी सुधर नहीं सकी और कल के नाबाद बल्लेबाज रहाणे कुल 21 गेंदों में एक चौका लगाकर चार रन ही जोड़ सके जिसने दिखाया कि विपक्षी टीम ने निरंतर कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी है। शनाका की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला ने फिर रहाणे को लपकते हुये पवेलियन भेजा और दिन का पहला विकेट निकाला जबकि भारत ने 30 रन पर अपना चौथा विकेट गंवाया।
रहाणे के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गली में फिल्डर दिमुथ करूणारत्ने को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन जोड़े। अश्विन चौका लगाने के बाद अपनी बाकी 26 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके और लाहिरू गमागे की गेंद पर अपनी उंगली भी चोटिल कर बैठे।