इंग्लैंड में क्लब टीम की ऐतिहासिक हार, सिर्फ 2 रन पर सिमटी पूरी पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड में क्लब टीम की ऐतिहासिक हार, सिर्फ 2 रन पर सिमटी पूरी पारी

मैट रॉसन की घातक गेंदबाज़ी से नॉर्थ लंदन की जीत

इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी लीग में रिचमंड क्रिकेट क्लब की चौथी टीम ने इतिहास में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। टीम सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें 1 रन बल्ले से और 1 रन वाइड से मिला। नॉर्थ लंदन के गेंदबाज़ मैट रॉसन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 0 रन देकर 5 विकेट झटके। यह मैच 424 रन से नॉर्थ लंदन ने जीता।

क्रिकेट में रोज़ कुछ नया होता है, लेकिन इंग्लैंड में जो हुआ वो शायद ही किसी ने सोचा होगा। इंग्लैंड की मिडलसेक्स काउंटी लीग में रिचमंड क्रिकेट क्लब की चौथी टीम (4th XI) ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, जो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। टीम सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो गई।

ये मुकाबला रिचमंड CC 4th XI और नॉर्थ लंदन CC 3rd XI के बीच खेला गया था। रिचमंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो उनके लिए बहुत भारी पड़ गया। नॉर्थ लंदन की शुरुआत जबरदस्त रही और ओपनर डैन सिमंस ने 140 रन ठोक दिए। इस पारी में टीम को 92 रन एक्स्ट्रा में भी मिले, जिनमें से अकेले 63 रन वाइड बॉल्स से आए। पूरी टीम ने मिलकर 426 रन बना डाले।

IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाल देख दंग रह गए स्टीव वॉ, बोले – ‘अब तक यकीन नहीं हो रहा’

इंग्लैंड क्लब टीम 2

अब बारी थी रिचमंड की बैटिंग की। लेकिन उनकी पारी किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। पूरी टीम सिर्फ 5.4 ओवर यानी 34 गेंदों में 2 रन पर सिमट गई। इनमें से 1 रन बल्ले से बना और 1 रन वाइड से मिला। 9 बल्लेबाज़ तो खाता भी नहीं खोल सके।

नॉर्थ लंदन के गेंदबाज़ मैट रॉसन का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सिर्फ 0 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाज़ी की बदौलत नॉर्थ लंदन ने यह मैच 424 रन से जीत लिया। क्लब क्रिकेट में इतनी बड़ी हार कम ही देखने को मिलती है।

मैच के बाद रिचमंड क्लब के डिप्टी चेयरमैन और हेड ऑफ क्रिकेट स्टीव डीकिन ने इस प्रदर्शन की सफाई दी। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर रेगुलर खिलाड़ी उस दिन उपलब्ध नहीं थे, इसलिए कई नए और अनुभवहीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ा। उन्होंने इस हार को “परफेक्ट स्टॉर्म” बताया, यानी ऐसी स्थिति जहां हर चीज़ गलत हो गई।

ये मुकाबला दिखाता है कि क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। लेकिन इतना ज़रूर है कि रिचमंड की ये हार हमेशा याद रखी जाएगी – एक ऐसी पारी जो सिर्फ 2 रन में खत्म हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।