हार्दिक भी बन रहे है 'सिक्सर मास्टर ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक भी बन रहे है ‘सिक्सर मास्टर ‘

NULL

हार्दिक पंड्या के आलराउंड प्रदर्शन के बदोलत टीम इंडिया ने आज बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 26 रनों (डकवर्थ-लुईस) से हरा दिया। इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला।पंड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 देकर 2 विकेट लिए।

भारत की इनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या ने 37वें ओवर में एडम जम्पा की बॉल पर 1 चौका लगाने के बाद लगातार तीन बॉल पर तीन सिक्स लगाए।
– पंड्या के क्रिकेट करियर में ये चौथा मौका रहा जब उन्होंने किसी मैच में लगातार तीन बॉल पर तीन सिक्स लगाए।

pandya 1
– इससे पहले भी वे दो टीमों के खिलाफ यही काम तीन बार कर चुके हैं। अब लगातार सिक्स लगाने के मामले में वे महारथ हासिल करते जा रहे हैं।

hardik 1
– पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 11 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए थे।

hardik pandya1
– चौथे विकेट के लिए 53 रन, छठे विकेट के लिए 118 रन और सातवें विकेट के लिए हुई 72 रन की पार्टनरशिप के बाद टीम का स्कोर 281 रन तक पहुंचा।

dhoni n pandya 1
– भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 83, धोनी ने 79 और केदार जाधव ने 40 रन की इनिंग खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कोल्टर नाइल ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए।

hardik 2
– टीम इंडिया की इनिंग के बाद हुई बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस मैथड से 21 ओवरों में 164 रन का नया टारगेट दिया गया।

hardik 3
– टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 35 रन तक उसके 4 विकेट गिर गए।
– ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। जिसके बाद भारत ने ये मैच 26 रन (DLS) से जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।