उनके अंदर आज भी डेब्यू मैच के जैसे Run बनाने की भूक है बोले Gautam Gambhir He Still Has The Hunger To Score Runs Like In The Debut Match, Said Gautam Gambhir
Girl in a jacket

उनके अंदर आज भी डेब्यू मैच के जैसे Run बनाने की भूक है बोले Gautam Gambhir

He still has the hunger to score runs like in the debut match, said Gautam Gambhir : विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में यह नाम एक बहुत बड़ा नाम है खिलाडी जिसने सालों से न जाने कितने रिकार्ड्स तोड़े हैं और बनाये है और इनकी रिकार्ड्स बनाने की यह रेस अभी भी जारी है भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से आने वाले टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। किंग कोहली के पास अब टेस्ट क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे करने का सुनहरा मौका है। वह ऐसा करने से सिर्फ 53 रन दूर है। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
Trinidad India West Indies Cricket 23202529389662 scaled 1

16 अक्तूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय स्टार से बड़ी पारी की उम्मीद फँस लगा रहे है। कोहली ने टेस्ट की पिछली आठ पारियों में सिर्फ एक बार अर्धशतक लगाया है। दिसंबर, 2023 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला।

Virat Kohli India New Zealand 2016 17 Reuters 1200 2024 10 cc2b50a9fca3d18258c03c0b39ad48ea

विराट ने चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन बनाए। वहीं, कानपुर में उन्होंने पहली पारी में 47 रन और दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआत से पहले गंभीर ने उम्मीद जताई कि आगामी सीरीज में वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। गंभीर ने कहा- कोहली को लेकर मेरी सोच एकदम स्पष्ट है कि वह विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं। उसने इतने साल से इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। रनों को लेकर उसकी भूख वैसी ही है जैसी पदार्पण के समय थी। मुझे याद है जब मैंने उनके डेब्यू पर श्रीलंका के खिलाफ कोहली के साथ साझेदारी की थी। उस समय में उनके अंदर रन बनाने की ऐसी ही भूख थी। यही भूख उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है। मुझे यकीन है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में और फिर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी रन बनाएगा।

1703656968 1971

विराट ने इस साल तीन टेस्ट मैच खेले हैं इनमें कोई अर्धशतक नहीं लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 11 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 45.57 के औसत से 866 रन बनाए हैं। वहीं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 का रहा है। कोहली ने कीवियों के खिलाफ इस प्रारूप में तीन शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।

Virat Kohli Gautam Gambhir scaled 1

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भारत का सफर शानदार ढंग से जारी है। 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम लगातार तीसरे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने की सबसे बड़ी दावेदार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी रोहित शर्मा की टीम को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। बांग्लादेश पर 2-0 से जीत के बाद भारतीय टीम सभी विभागों में खरी उतरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।