MS Dhoni के संन्यास पर एबी डि विलियर्स ने कही ये बड़ी बात, लोगों की हुई बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MS Dhoni के संन्यास पर एबी डि विलियर्स ने कही ये बड़ी बात, लोगों की हुई बोलती बंद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni के चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। अब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni के चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज एबी डि विलियर्स का नाम भी शामिल हो गया है। एबी डि विलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है।

MS Dhoni पर एबी डी विलियर्स ने दिया यह मजेदार जवाब

ms dhoni ab de villiers

MS Dhoni के संन्यास को लेकर अक्सर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एबी डि विलियर्स से जब धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘आप मजाकिया हैं। मैं धोनी को अपनी टीम में हर साल और हर दिन शामिल करता। वह चाहे 80 साल के हो जाएं, व्हीलचेयर पर हों लेकिन मेरी प्लेइंग-इलेवन में उनकी जगह पक्की है।’

एबी डि विलियर्स ने दिया मुंह तोड़ जवाब

166625 pjimage 70

खबरों के अनुसार, एबी डि विलियर्स ने कहा, ‘वह कमाल के क्रिकेटर हैं, आप उनके रेकॉर्ड को देखें। फिर आप ही बताएं कि क्या ऐसे क्रिकेटर को ड्रॉप किया जा सकता है? मैं तो नहीं करता।’

एबी डि विलियर्स ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ

ab de villiers 2

साउथ अफ्रीका के पूर्व 34 वर्षीय बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली की भी तारफी की वह उनकी कप्तानी में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके हैं। एबी डि विलियर्स ने कहा, ‘हम दोनों में जरूर कुछ बात होती है, जब साथ में बल्लेबाजी करते हैं। खेल को लेकर हम दोनों का एक ही माइंडसेट है जिसका हम आनंद उठाते हैं।’

2017 11largeimg12 Nov 2017 161528234

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें MS Dhoni विकेटकीपर की एक खास भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

201810202331337506 match preview india vs westindies first odi SECVPF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।