Virat Kohli के 'देश छोड़ने' वाले बयान की आलोचना करते हुए नज़र आए हर्षा भोगले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli के ‘देश छोड़ने’ वाले बयान की आलोचना करते हुए नज़र आए हर्षा भोगले

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli का बल्ला उगल रहा है तो वहीं वह खुद विवादों में

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli का बल्ला उगल रहा है तो वहीं वह खुद विवादों में फंसते हुए भी नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने इस वीडियो में उन लोगों को देश छोडऩे की सलाह दे रहे हैं जो भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी पसंद नहीं करते हैं।

d233332198f8f801cd09e64d90b54ab0

Virat Kohli हो रहे हैं जमकर ट्रोल

Virat Kohli.jpg 1541696631

Virat Kohli की यह वीडियो वायरल होने के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस मुद्दे पर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसमें छोटे से बड़े लोग शामिल हैं।

ec36hg3s virat

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कल शूट किया गया था। वीडियो किसी क्वेश्चन आंसर सेशन का लग रहा है। इसमें विराट कोहली सोशल मीडिया पर लोगों के सवाल का जबाव दे रहे थे।

https://twitter.com/Hramblings/status/1059718366288637953

पक्ष रखा हर्षा भोगले ने

Bhogle kohli

अब इस मुद्दे पर क्रिक्रेट विशेषज्ञ और कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा

Virat Kohli ने नहीं दी इस पर अपनी प्रतिक्रिया

kohli 65

 

वीडियो वायरल होने के बाद से भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। विराट देश समेत दुनिया के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से हैं। उनकी यह बात चारों तरफ फ़ैल गई है। अब देखने वाली बात होगी कप्तान विराट कोहली इसपर कैसे अपना पक्ष रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।