न्यूजीलैंड से मिले झटके के बाद मायूस हुईं हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Disappointed After The Setback From New Zealand
Girl in a jacket

न्यूजीलैंड से मिले झटके के बाद मायूस हुईं हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet disappointed after the setback from New Zealand: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। भारतीय टीम 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं। हरमनप्रीत ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, ‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है। ’ वह इस बात से सहमत नहीं थीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है। हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे। हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। ’

India vs New Zealand

 

HIGHLIGHTS

महिला विश्व कप का पहला मैच हारा भारत
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 58 रनों से हराया
हारने के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

हारने के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

भारतीय टीम अब रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी और हरमनप्रीत को लगता है कि उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है। यह वैसी शुरुआत नहीं थी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा। ’ आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह भारत की रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार थी।प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘मुझे अपनी इस टीम पर वास्तव में गर्व है। लोग हमारे हाल के परिणामों के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ़ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, मैं खुश हूं। ’

screenshot 2024 10 04 191201 202410817460

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 58 रनों से हराया

हरमनप्रीत कौर की टीम इस शिकस्त के साथ ग्रुप ए की अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई। वहीं, सोफी डिवाइन की टीम जीत के बाद पहले स्थान पर पहुंच गई। दूसरे पायदान पर पाकिस्तान की सेना है, जिन्होंने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की थी। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कीवियों ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रनों का स्कोर तैयार किया। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। छह अक्तूबर को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।