IPL में हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई ने किया डेब्यू, पहले ही मैच में कर दिया 'धमाका' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL में हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई ने किया डेब्यू, पहले ही मैच में कर दिया ‘धमाका’

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 में 2युवा भाईयो का जलवा अभी मैदान पर कायम है। मजेदार बात यह है कि दोनों ही भाई एक ही टीम यानि की मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस का भरोसा एक दम बरकार रखा है।2 392

हार्दिक के साथ-साथ कु्रणाल पंड्या मुंबई इंडियंस पारी के अंतिम छोर पर प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि यह दोनों ही क्रिकेटर विस्फोट बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। और यह गेंदबाजी करवाने में भी काफी सक्षम है।3 309

हार्दिक पहले से ही भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि ही कु्रणाल भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने को बेताब हैं।5 237

 लेकिन आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई भी आईपीएल में खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या के तीसरे भाई राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं।4 249

अरे चौंकिए नहीं हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज में जन्मे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जिन्हें सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या का तीसरा भाई बता रहे हैं।2 393

सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर और हार्दिक की फोटो काफी वायरल हो रही है। जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 4 ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।2 394

आर्चर के तीन विकेटों में क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के विकेट भी शामिल थे। वहीं आर्चर को हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंद पर पैवेलियन की राह दिखाई थी। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में राजस्थान को 10 रनों की दरकार थी और के गौतम ने दूसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी थी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।