वानखेड़े में RCB को हराने के लिए तैयार हार्दिक की टीम, कौन मारेगा बाजी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वानखेड़े में RCB को हराने के लिए तैयार हार्दिक की टीम, कौन मारेगा बाजी?

वानखेड़े में हार्दिक की टीम का बड़ा मुकाबला, RCB से होगी टक्कर

आईपीएल के बीते 19 मुकाबले शानदार तरीके से खेला गया है। जहां एक टीम की हार हो रही तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम जीत रही और अब बारी है आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले की। जहां इस सीज़न के दो बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यह मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आज के इस वीडियो में हम जानेंगे संभावित प्लेइंग XI, क्या होगी दोनों टीमों की हेड तो हेड रिकार्ड्स, मौसम पिच रिपोर्ट और साथ ही क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

head to head

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: हेड टू हेड

कुल मैच खेले गए: 33

MI ने जीते: 19

RCB ने जीते: 14

GROUND REPORT

कैसा होगा मौसम का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच 7 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है। तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे गर्मी महसूस होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन वातावरण थोड़ा उमस भरा हो सकता है। मुंबई का यह मैदान बल्लेबाजों के लिए आदर्श माना जाता है, जहां गेंद बल्ले पर तेज़ी से आकर शॉट खेलने में मदद करती है। यहां टी20 मैचों का औसत स्कोर 180-190 रन के बीच रहता है, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों के जीतने की प्रवृत्ति अधिक देखी गई है। हालांकि, कुशल गेंदबाज सही लाइन-लेंथ के साथ विकेट झटक सकते हैं।

cricket kkesari 11

क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

विकेटकीपर: फिल साल्ट (कप्तान)

बल्लेबाज़: रोहित शर्मा, रजत पाटीदार (उप-कप्तान),विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड

गेंदबाज़: अश्वनी कुमार, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, जोश हेज़लवुड

mumbai

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, , ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथु

royal challengers

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11:

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।