हार्दिक पंड्या की बढ़ी मुश्किलें, कई धाराओं में दर्ज हुई FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक पंड्या की बढ़ी मुश्किलें, कई धाराओं में दर्ज हुई FIR

NULL

भारतीय क्रिकेट खिलाडिय़ों का यह वक्त शायद कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां पर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अब एक ओर विवाद सबके सामने आ गया है।

2 282

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का दक्षिण अफ्रीका का दौरा कुछ खास नहीं रहा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पंड्या एक विवाद में फंस गए हैं। इस विवाद के चलते उन पर केस भी दर्ज हो गया है।

3 220

जोधपुर की निचली अदालत ने हार्दिक पंड्या के खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पर भीम राव अम्बेडकर पर टिप्पणी करने का आरोप लगा है।

4 191

पंड्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले वकील ने कहा है कि हार्दिक पंड्या नई कुछ समय पहले ही ट्वीटर पर एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट मे इन्होने भीम राव अम्बेडकर के लिए कुछ अपशब्द इस्तेमाल किए थे।जिस पर जोधपुर की अदालत में SC-ST एक्ट के तहत इस्तगासा पेश किया गया था। जिस पर कोर्ट ने उन पर केस दर्ज करने के आदेश दिए है।

5 174

हार्दिक पर केस करने वाले वकील मेघवाल ने कहा है कि इस मामले में वह पहले लूणी पुलिस थाने में रिपोर्ट कराने के लिए गए थे, लेकिन लूणी थानेदार ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया था।

6 156

आगे बढ़ते हुए इन्होने कहा है कि इस दौरान थानेदार का कहना था कि वह इतने बड़े क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकते हैं। जिसके बाद वो कोर्ट पहुँच गए और उन्होंने केस दर्ज करने का आदेश ले लिया।

7 134इस केस के बाद हार्दिक पंड्या के लिए काफी हद तक मुश्किले बढ़ सकती है ।हाल ही मे शमी पर केस दर्ज हुआ था जिसके बाद बीसीसीआई ने इनको कॉन्ट्रेक्ट से हटा दिया गया है ।वही आईपीएल को खेलने को लेकर भी इन पर रोक लग सक्ती है।

7 136

 

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।