धोनी-कोहली से भी महंगी कार खरीदी हार्दिक पंड्या ने,कीमत और माइलेज है चौंका देने वाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी-कोहली से भी महंगी कार खरीदी हार्दिक पंड्या ने,कीमत और माइलेज है चौंका देने वाली

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में नई लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है। बता

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में नई लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है। बता दें कि हार्दिक पांड्या कारों के काफी ज्यादा शौकीन है। पांड्या के पास कई सारी बेहतरीन गाडिय़ां भी हैं अब उनके घर में लेम्बोर्गिनी एक और नई कार आ गई है। जिसकी कीमत करोड़ो में है। 
1566042248 hardik pandya new lamborghini
शनिवार यानि आज हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को एक साथ मुंबई के वर्सोवा में देखा गया है। जहां पर दोनों भाई अपनी नई नवेली कार लेम्बोर्गिनी से उतरकर जिम जा रहे थे। हार्दिक पंड्या इन दिनों टीम इंडिया के साथ नहीं है। वल्र्ड कप के बाद उन्हें रेस्ट दिया गया था। 
1566041861 pandyanewcar 3 17
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इतना ही नहीं नई कार में बैठते और निकलते समय पांड्या ब्रदर्स की कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें दोनों भाई बेहद कुल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। पांड्या ब्रदर्स की ये नई कार ऑरेंज कलर की है और यह टू सीटर कार है जो बेहद खूबसूरत लग रही है। 
1566041872 pandyanewcar 1 17
ये कार है काफी महंगी

हार्दिक पंड्या की ये नई लैम्बॉर्गिनी कार की कीमत 3-5 करोड़ रुपए बताई जा जाती है। ये गाड़ी काफी ज्यादा हाईटेक है और इसका इंटीरियर भी बेहद शानदार है। 
1566041891 lamborghini
इस कंवर्टिबल कार में सिर्फ दो लोगों की बैठने की जगह है। इसका इंजन 515 से 544 किलोवॉट हॉर्सपावर का है। यह कार 5-7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 
1566041879 lamboghini
हार्दिक वर्ल्‍ड कप में खेले थे
बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में है जबकि हार्दिक पंड्या फिलहाल टीम इंडिया के साथ नहीं है। क्योंकि वल्र्ड कप से आने के बाद उन्हें आराम दिया गया था। हार्दिक को न तो टी-20 और न ही वनडे और टेस्ट टीम में जगह दी गई है। हालांकि उनके भाई क्रुणाल को टी20 टीम में जगह मिली थी।
1566041964 cricket rsa ind
वहीं टीम इंडिया का ये विंडीज दौरा 3 सितंबार को समाप्त हो जाएगा। यानि अभी थोड़े दिन और पांड्या आराम फरमा सकते हैं। सितंबर में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। उम्मीद है कि इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।