Hardik Pandya ने कपिल देव के साथ अपनी तुलना पर दिया यह हैरान कर देना वाला बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hardik Pandya ने कपिल देव के साथ अपनी तुलना पर दिया यह हैरान कर देना वाला बयान

भारत ने नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर ढेर कर दिया है। इसकी

भारत ने नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर ढेर कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है भारतीय टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya। पांड्या ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करके पांच विकेट झटके हैं।

1 125

Hardik Pandya ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया ढेर

https://www.instagram.com/p/BmsD2MRhb5q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Hardik Pandya का यह टेस्ट कैरियर का पहला फाइव विकेट हॉल भी रहा है। इसमें खास बात यह भी है कि पंड्या ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट लिए है और वो भी इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में लिए हैं।

2 105

टेस्ट क्रिकेट मे जब पांच विकेट लेने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से अपनी तुलना को लेकर कहा कि वो उनसे अपनी तुलना नहीं करना चाहते हैं।

https://www.instagram.com/p/Blr-VgMBuqV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

‘किसी से नहीं करना चाहता अपनी तुलना’: Hardik Pandya

3 86

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में Hardik Pandya ने दूसरे ही दिन 28 रन देकर मेजबान टीम की पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। ऐसे में दूसरे दिन के प्रदर्शन के बाद पांड्या ने कहा कि वह अन्य खिलाडिय़ों के साथ अपनी तुलना से थक गए हैं।

4 76

हार्दिक पांड्या का कहना है कि वह दिग्गजों में शुमार कपिल देव से अपनी तुलना नहीं करना चाहते हैं। हार्दिक चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके नाम से ही जाने और वह कपिल नहीं बनना चाहते हैं।

https://www.instagram.com/p/BmsPX2OBO1H/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Hardik Pandya ने कहा, ‘सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप एक खिलाड़ी की तुलना दूसरे से करते हो और अचानक अगर कुछ गलत हो जाता है, तो लोग कहते हैं कि अरे यह तो कपिल की तरह नहीं है। मैं कभी भी कपिल नहीं बनना चाहता। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें। मैं अपनी पहचान के साथ ही खुश हूं।’

https://www.instagram.com/p/BmqiJr2hUIp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने अभी तक अपने करियर में 40 वनडे, 10 टेस्ट मैच खेले हैं और मैं अब भी हार्दिक ही हूं, कपिल नहीं हूं। उस युग में कई दिग्गज निकले। ऐसे में मुझे हार्दिक ही रहने दें। किसी और के साथ मेरी तुलना करना बंद करें। अगर आप मेरी तुलना बंद कर देंगे, तो मुझे खुशी होगी।’

https://www.instagram.com/p/BmsIXMhgWxo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।