Hardik Pandya के इन स्टाइलिश स्नीकर्स की कीमत है लाखों, उड़ा देगी आपकी नींद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hardik Pandya के इन स्टाइलिश स्नीकर्स की कीमत है लाखों, उड़ा देगी आपकी नींद

भारतीय टीम के आलराउंडर प्लेयर Hardik Pandya अपने क्रिकेट के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी काफी

भारतीय टीम के आलराउंडर प्लेयर Hardik Pandya अपने क्रिकेट के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी काफी मशहूर हैं। यही वजह है कि 1 साल से कर्ई फेमस फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

Screenshot 11

Hardik Pandya के स्टाइलिश स्नीकर्स ने खींचा ध्यान

hardik pandya wore a pair of versace white sneakers with a golden medusa head 500 1 1538395519

अक्सर आपने देखा होगा कि Hardik Pandya अपने हेयर स्टाइल के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। कई बार हार्दिक पांड्या अपने अनोखे आउटफिट के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या को हाल ही में मुंबई के पाश इलाके ब्रांद्रा वेस्ट के बास्टियन रेस्टोरेंट के बाहर भी स्पॉट किया गया है।

har

इस दौरान हार्दिक पांड्या को बहुत ही स्टाइलिश आउटफिट में देखा गया था। लेकिन हार्दिक की जिस चीज में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो उनके जूते यानी स्नीकर्स थे।

इतने लाख की कीमत हैं इन स्नीकर्स की

ver

बता दें कि Hardik Pandya ने विदेश ब्रांड वर्साचे के स्नीकर्स व्हाइट कलर के पहन रखे थे जिसमें वह बहुत ही स्टाइलिश लग रहे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पांड्या ने जो स्नीकर्स पहन रखे थे उनकी कीमत क्या है। बता दें कि पांड्या के इन स्नीकर्स की कीमत लगभग 85 हजार रुपए बताई जा रही है।

पांड्या स्टाइलिश लग रहे थे इन स्नीकर्स में

hardik pandya wore a pair of versace white sneakers with a golden medusa head 500 3 1538395600

Hardik Pandya के इन वर्साचे ब्रांड के स्नीकर्स ने सभी की तरफ अपना ध्यान खींचा। पांड्या के यह स्नीकर्स जितने देखने में सिंपल थे लेकिन उनके ऊपर लगे यह गोल्डन कलर के मेदुसा हेड जो वर्साचे का लोगो है पांड्या की स्टाइल में चार चांद लगा रहे थे।

style lessons every dark indian man should learn from hardik pandya 500 8 1518704031

बता दें कि पांड्या ने स्नीकर्स के अलावा मस्टर्ड और ब्लैक कलर का जंपर भी पहना हुआ था। वह भी वर्साचे ब्रांड का ही था। पांड्या ने एक्सेसरीज के तौर पर गोल्डन कलर का चश्मा और हाथ में स्टाइलिश वॉच भी पहन रखी थी।

Dm 8tqFXcAE34oH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।