वर्ल्ड कप जीत के बाद पहली बार होम टाउन पहुंचे Hardik Pandya, जमकर हुआ स्वागत
Girl in a jacket

वर्ल्ड कप जीत के बाद पहली बार होम टाउन पहुंचे Hardik Pandya, जमकर हुआ स्वागत

भारत के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya सोमवार को अपने होम टाउन वड़ोदरा पहुंचे। जहां फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया। हार्दिक पांड्या ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। भारतीय टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भारत में जोरदार स्वागत देखने को मिला। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखने के लिए लाखों फैंस मुंबई के मरीन ड्राइव पहुंचे थे। टीम इंडिया ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों को हर तरफ सम्मानित किया जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya भारत की जीत के बाद अपने होम टाउन वड़ोदरा पहुंचे हैं। जहां उनके स्वागत में हजारों फैंस अपने घरों के बाहर आ गए। हार्दिक इस दौरान काफी खुश नजर आए।

HIGHLIGHTS

  • भारत के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya सोमवार को अपने होम टाउन वड़ोदरा पहुंचे
  • जहां फैंस ने उनका जमकर स्वागत किया
  • हार्दिक पांड्या ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है

384288



Hardik Pandya पहुँचे अपने घर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya जब से भारत पहुंचे हैं, उन्हें अपने होम टाउन जाने का समय नहीं मिल सका था। जिसके कारण वह देरी से अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद भी फैंस ने उनके स्वागत में कोई कमी नहीं की है। हार्दिक इस दौरान बस पर खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस वहां मौजूद है। हार्दिक के वहां पहुंचते ही मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा माहौल देखने को मिल रहा था। हार्दिक पांड्या ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में एक अहम रोल निभाया था। हार्दिक जब बस पर मौजूद थे तो वह अपने इंस्टाग्राम से लाइव भी आए थे। जहां फैंस हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

384077 1

आईपीएल के दौरान जमकर हुई थी ट्रोलिंग

Hardik Pandya को टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ महीनों पहले आईपीएल के दौरान फैंस द्वारा भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी थमा दी गई थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। हार्दिक को हर वेन्यू पर फैंस ने ट्रोल किया था। अब यही ट्रोलर्स उनके फैन बन चुके हैं। वर्ल्ड कप के फाइनल में हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी ओवर फेंका था। जहां उन्होंने डेविड मिलर को आउट किया और आखिरी ओवर में 16 रन बचाए। इसके अलावा हार्दिक ने इस मुकाबले में क्लासेन को भी आउट किया था। रोहित शर्मा ने भी यह माना था कि हार्दिक के आखिरी ओवर के कारण टीम इंडिया यह मैच अपने नाम कर सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।