हार्दिक पांड्या के बचाव में आए पिता, कहा-उसकी मंशा सिर्फ ऑडियंस का मनोरंजन करने की थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक पांड्या के बचाव में आए पिता, कहा-उसकी मंशा सिर्फ ऑडियंस का मनोरंजन करने की थी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर जैसे मुश्किलों का पहाड़ टूट गया

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर जैसे मुश्किलों का पहाड़ टूट गया है। हाल ही में दोनों खिलाड़ी कॉफी विथ करण के शो में गए थे जहां पर दोनों ने जोश-जोश में महिलाओं के ऊपर ऐसी टिप्पणियां कर दी कि लोगों के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी निकाल दिया है।

भारतीय टीम से बाहर हुए पांड्या-राहुल

2019 1image 14 00 114766610klrahulandhardikpandya. ll 1

पांड्या और राहुल को भारतीय टीम से जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है और उन दोनों को ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस बुला लिया है। बोर्ड ने जांच शुरू कर दी पांड्या और राहुल के खिलाफ और इतना ही नहीं टीम से जांच खत्म होने तक दोनों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

Rahul Pandya

खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले न्यूजीलैंड दौरे में शायद ही पांड्या और राहुल में टीम का हिस्सा हों। पांड्या और राहुल के इस विवाद पर भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाडिय़ों ने आलोचना की है तो वहीं हार्दिक पांड्या के पिता भी अब अपने बेटे के बचाव के लिए सामने आ गए हैं।

पिता ने किया हार्दिक पांड्या का बचाव

8233f22899dd814001d734434de24916

बता दें कि हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या बेटे के बचाव में आ गए हैं और उन्होंने कहा है कि पांड्या का इरादा किसी को भी आहत पहुंचा का नहीं था और उसने जो भी कहा वह सिर्फ ऑडियंस को इंटरटेन करने के लिए ही बोला था।

5 31

हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, मुझे नहीं लगता कि लोगों को उसकी टिप्पणियों पर कुछ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। यह एक मनोरंजक शो था और उसने ये बातें हल्के मिजाज में ही कहीं थी। वह सिर्फ शो की ऑडियंस को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसके इन बयानों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। वह एक मासूम और मजाकिया लड़का है।

11 04 258020610hardik pandya kl rahul 3 ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।