पत्नी-बेटी के साथ एक ही बस में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के साथ नहीं करूंगा सफर- हरभजन सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी-बेटी के साथ एक ही बस में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के साथ नहीं करूंगा सफर- हरभजन सिंह

भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने टीवी शो पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की

भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने टीवी शो पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनकी हर जगह आलोचना हो रही है। इसी लिस्ट में अब भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिहं का भी नाम जुड़ चुका है उन्होंने चुक्रवार को एक टीवी शो पर इंटरव्यू देते हुए पांड्या और केएल राहुल की बहुत ही आलोचना करते हुए कहा कि उन दोनों ने सारे ही क्रिकेटरों की साख पर दांव लगा दिया है।

index 1

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांड्या और राहुल ने कॉफी विथ करण शो का हिस्सा हुए थे और उस शो के दौरान पांड्या ने महिलाओं के ऊपर कई टिप्पणियां की हैं जिसके बाद उनकी बहुत ही ज्यादा आलोचना हो रही है। पांड्या की इस हरकत के बाद अब तो टीम संस्कृति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।

336896 virat ani 110119 1

 

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए बोला कि उन्होंने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है जो कि सच में गलत है। कोहली के इस बयान के बाद कुछ घंटों बाद ही भारतीय क्रिकेट प्रशासकों की कमिटी ने पांड्या और राहुल को निलंबित कर दिया।

पांड्या और राहुल की हरभजन ने की कड़ी आलोचना

Screenshot 1 9

हरभजन सिंह ने एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए कहा, हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे। अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर………।

hardik pandya kl rahul 3 1

बता दें कि इस शो में हार्दिक पांड्या ने दावा करते हुए कहा है कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रह चुके हैं और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह इस मामले में अपने परिवारों वालों से भी बहुत अच्छे से बात करते हैं। तो वहीं राहुल जब इस पर पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा खुलकर बात नहीं की और थोड़े वह संयमित भी दिखार्ई दिए।

kl rahul and hardik pandya 644x362 1

जब करण जौहर ने अपने शो में पूछा कि क्या उन्होंने ऐसा अपने साथियों के कमरे में किया तो पांड्या और राहुल ने जवाब में हां बोला। हरभजन ने कहा, पांड्या कब से टीम में है जो वह टीम संस्कृति को लेकर इस तरह से बात कर रहे हैं। हरभजन सिंह से जब इन दोनों के निलंबन पर सवाल किया तो तब उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए था। बीसीसीआई ने सही काम किया और यह आगे बढऩे का तरीका भी है। ऐसी उम्मीद थी और मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई।

इन दोनों के साथ अब बस में साथ नहीं बैठूंगा

harbhajan singh 1530612659

बता दें कि हरभजन सिंह ने इन दोनों को लेकर कहा कि जिस बस में पांड्या और राहुल होंगे उस बस में मैं नहीं बैठूंगा। हरभजन सिंह ने आगे कहा, अगर टीम बस में मुझे मेरी बेटी या पत्नी को लेकर जाना हो और दोनों भी उसमें मौजूद हों तो मैं उसमें ट्रेवल नहीं करूंगा। आप महिलाओं को सिर्फ एक ही ऐंगल से देखते हैं, यह ठीक नहीं है।

hardikpandyaandklrahul 1547270051

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।