भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर बनने वाले है पिता, गीता हुई प्रेग्नेंट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर बनने वाले है पिता, गीता हुई प्रेग्नेंट !

NULL

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह उर्फ़ टर्मिनेटर अब भले ही इंटरनेशनल मैचों में काम ही दिखाई देते हो पर इस शानदार गेंदबाज की चर्चा कभी कम नहीं होती। मैदान से लेकर लव लाइफ तक भज्जी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

harbhajan singh and wifeहरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर 2015 को बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की थी और फिर 27 जुलाई को लंदन में 2016 में इस दंपत्ति के घर प्यारी सी बेटी का आगमन हुआ।

harbhajan singh and wifeक्रिकेट खिलाडी  भज्जी और गीता ने अपनी प्यारी बेटी का नाम हिनाया रखा। अब ये ख़बरें आ रही है की गीता एक बार फिर प्रेग्नेंट है। जी हाँ भज्जी एक बार फिर पिता बनने वाले है और उन्होंने खुद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद ये खुलासा किया है।

harbhajan singh and wifeएक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा कि इस साल मेरी बेटी और पत्नी लोहड़ी पर इंग्लैंड में हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हम वहां गए थे, लेकिन मुझे विराट और अनुष्का के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होना था, इसलिए वापस आ गया।

harbhajan singh and wifeसाथ ही उन्होंने बताया , गीता और बेटी अभी वहीं हैं। पिछली बार हमने लोहड़ी बहुत धूमधाम से मनाई थी। हो सकता है कि अगले साल फिर धूमधाम से मनाएं।

harbhajan singh and wifeभज्जी को बच्चों से कितना प्यार है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की उन्होंने कहा है की बच्चे उनके हो या फिर किसी और के उन्हें अच्छे लगते है। इस भारतीय क्रिकेटर ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बता का खुलासा नहीं किया है की गीता माँ बनने वाली है पर उम्मीद है जल्द ही वो ये बात शेयर करेंगे।

harbhajan singh and wifeहरभजन और गीता सबसे बेहतरीन सेलेब्रिटी कपल में गिने जाते है और अक्सर कई समारोह और सार्वजनिक मौकों पर इन्हें साथ में खूब मस्ती करते देखा गया है। हरभजन का अपनी वाइफ गीता को लेकर कहना है की वो उन्हें एक पत्नी से ज्यादा दोस्त मानते है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।