टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की अफवाहें काफी समय से चर्चा में रही हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने खुद इन अफवाहों पर से पर्दा हटाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से उनकी और धोनी की कोई खास बातचीत नहीं हुई है।
एक इंटरव्यू में हरभजन ने खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल में खेलने के दौरान उनकी और धोनी की बातचीत सिर्फ मैदान तक सीमित थी। उन्होंने कहा, “मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं सीएसके के लिए खेल रहा था, तब हमारी बातचीत होती थी, लेकिन वह केवल खेल और मैदान से जुड़ी होती थी। न तो वह मेरे कमरे में आए और न ही मैं उनके। पिछले 10 सालों में हमने कोई निजी बातचीत नहीं की है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे उनका क्या कारण है, लेकिन मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है।”
हरभजन ने आगे बताया कि उन्होंने धोनी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने इसे दोबारा कोशिश करना सही नहीं समझा। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ उन्हीं लोगों को कॉल करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं। रिश्ते आपसी सम्मान और संवाद पर आधारित होते हैं। अगर मैं आपको कॉल करूं और जवाब न मिले, तो मैं दोबारा कोशिश नहीं करूंगा। मैं उन्हीं लोगों के साथ संपर्क में रहता हूं जो मेरे करीबी हैं।”
हालांकि, हरभजन ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें धोनी से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर धोनी को कुछ कहना होगा, तो वह कहेंगे। अगर उन्हें मुझसे कोई समस्या होती, तो वह अब तक बता देते। मेरे पास उनसे नाराज होने का कोई कारण नहीं है।”
हरभजन के इस बयान से यह साफ होता है कि दोनों के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके दिल में धोनी के लिए कोई कड़वाहट नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में क्या दोनों के बीच संवाद होता है या नहीं।
हरभजन का यह खुलासा क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि मैदान पर दोनों खिलाड़ियों की केमिस्ट्री शानदार रही थी। लेकिन उनकी निजी जिंदगी में रिश्तों की यह खामोशी क्रिकेट की दुनिया का एक अलग पहलू दिखाती है।