गुवाहाटी टी-20 : भारत ने कंगारुओं के आगे रखा 119 रनों का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुवाहाटी टी-20 : भारत ने कंगारुओं के आगे रखा 119 रनों का लक्ष्य

NULL

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 118 रन बनाये।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो बड़े झटके लगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए जेसन बेहरेनडोर्फ ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट कर दिया।रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली दूसरी ही गेंद पर बेहरेनडोर्फ का शिकार बन गए। बेहरेनडोर्फ ने कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। टीम इंडिया के स्कोर में 8 रन जुड़े ही थे कि मनीष पांडे भी चलते बने बेहरेनडोर्फ ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवा कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया।

मनीष पांडे 6 रन बनाकर आउट हुए। बेहरेनडोर्फ का कहर इतना ही नहीं थमा पांचवें ओवर में उन्होंने शिखर धवन को भी वापस पवेलियन भेजकर चौथा झटका दे दिया। शिखर धवन 2 रन बनाकर आउट हुए। एमएस धोनी (13) आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे। धोनी 10वें ओवर में जम्पा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। छठा विकेट केदार जाधव (27) का रहा। जो 12वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। तीन रन बाद ही 13वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (1) भी आउट हो गए. हार्दिक पंड्या ने (25), बुमराह (7 ), कुलदीप यादव (16) ।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, मार्कस स्टोइनिस, नाथन कुल्टर नाइल, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर),एंड्रू टाय, एडम जाम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।