गुप्तिल का आतिशी शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुप्तिल का आतिशी शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत

NULL

ओपनर मार्टिन गुप्तिल का मात्र 49 गेंदों में बनाया गया तूफानी शतक बेकार चला गया। ऑस्ट्रेलिया ने डी आरसी शार्ट की 76 और आरोन फिंच की नाबाद 36 रन की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय ट्वेंटी 20 सीरीज के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह ट्वेंटी 20 इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ जीत हासिल की। गुप्तिल ने 49 गेंदों में शतक ठोका। उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के उड़ते हुए 105 रन बनाये जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 243 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। लक्ष्य मुश्किल था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 245 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत हासिल की। शार्ट ने 44 गेंदों पर 76 रन की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि फिंच ने मात्र 14 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के ठोक का मैच सात गेंद पहले समाप्त कर दिया। फिंच ने कोलिन डी ग्रैंडहोम पर विजयी छक्का मारा। शार्ट अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच बने।

यह मैच रिकॉर्डों से भरपूर रहा। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्वेंटी 20 की सबसे बड़ जीत अपने नाम की। फिंच का पारी का आखिरी छक्का मैच का 32 वां छक्का रहा जिससे एक मैच में 32 छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हो गयी। इस मैच में कुल 488 रन बने।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंच चुका था और इस जीत के साथ उसने टूर्नामेंट में जीत का चौका लगा दिया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी हार रही और उसकी हार से टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंग्लैंड की उम्मीदें जाग गयी हैं। इंग्लैंड अपने तीनों मैच हार चुका है। इंग्लैंड यदि रविवार को हैमिलटन में न्यूजीलैंड को आखिरी लीग मैच में बड़ अंतर से हरा देता है तो उसके लिए फाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है। फाइनल बुधवार को ऑकलैंड में खेला जाना है।

बड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर और शार्ट ने 8.3 ओवर में 121 रन की तूफानी शुरुआत दी। कप्तान वार्नर ने मात्र 24 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के उड़ते हुए 59 रन ठोक डाले। क्रिस लिन 18 रन बनाकर टीम के 143 के स्कोर पर आउट हुए। शार्ट ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के रास्ते पर डाल दिया। मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 31 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मैक्सवेल का विकेट 199 के स्कोर पर गिरा। शार्ट टीम के 217 के स्कोर पर 17 वें ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया को जीत की सुगंध मिल चुकी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 238 के स्कोर पर गंवाया। फिंच ने छक्का मारकर मैच निपटा दिया। न्यूजीलैंड के बेन व्हीलर 3.1 ओवर में 64 रन लुटाकर खासे महंगे साबित हुए। इससे पहली कीवी पारी में गुप्तिल और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़। मुनरो ने 33 गेंदों पर 76 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। कीवी पारी में कुल 14 चौके और 18 छक्के लगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की पारी में 19 चौके और 14 छक्के लगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।