गप्टिल का शतक, कोहली को दी 'विराट' चुनौती, बनाने होंगे टी20 सीरीज में 233 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गप्टिल का शतक, कोहली को दी ‘विराट’ चुनौती, बनाने होंगे टी20 सीरीज में 233 रन

NULL

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को ऑकलैंड में ट्राई सीरीज का पांचवां मैच खेला गया। मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं के सामने 244 रन का लक्ष्य रखा।

guptillन्यूजीलैंड की ओर से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 105 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े। हालांकि उनकी इस पारी पर कंगारू ओपनर डर्सी शॉट के 79 रन की पारी महंगी पड़ी। इस विशाल लक्ष्य को मेहमान टीम ने एक ओवर एक गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

aus 1गप्टिल ने इस मैच में न सिर्फ अपने ही हम वतन ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि विराट कोहली के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी। बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली अभी तक 48 मैचों में कुल 2739 रन बना चुके हैं। कोहली अभी कप्तानों द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 21वों स्थान पर है। अगर कोहली छठे वनडे में 56 रन और बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 21 वें स्थान से सीधे 18वें स्थान पर पहुंचा जाएंगे। इस बीच न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है जिसे तोड़ने के लिए कोहली को 233 रन की ज़रुरत होगी।

kohli dhoni

गुप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 105 रन की पारी खेलकर अंतरराट्रीय टी-20 करियर में कुल 2,188 रन बना लिये और इस तरह उन्होंने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 2,140 रन थे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 1,956 रनो के साथ टी-20 की सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

kohli 10

कोहली के लिए उनकी बराबरी करने का अच्छा मौक़ा है क्योंकि इसी हफ़्ते साउथ अफ़्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ शुरु होने जा रही है।

kohli 2

कोहली को नंबर एक बनने के लिए 233 रन की दरकार है। कोहली जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं और वनडे सिरीज़ में 6 मैचों में 186 की औसत से कुल 558 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्द्धशतक और 3 शतक बनाए हैं।

kohli 3

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।