युवराज सिंह के लिए अच्छी खबर, BCCI ने पूरी की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवराज सिंह के लिए अच्छी खबर, BCCI ने पूरी की मांग

NULL

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज युवराज सिंह की भले ही टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई लेकिन बीसीसीआई ने युवराज सिंह की मांग को पूरा करते हुए उनके करोड़ों रुपए की रकम का भुगतान कर दिया है। जी हां, लंबे वक्त से बोर्ड के चक्कर काट रहे युवराज सिंह को बीसीसीआई ने 3,11,29,411 रुपए की रकम का भुगतान कर दिया है।

yuv 1

दरअसल, मामला यह था कि साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए युवराज सिंह चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के कारण 2016 में हुए आईपीएल-9 सीजन में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शुरुआती 7 मैच नहीं खेल पाए थे।

yuvraj singh 1

गौरतलब है कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल होने के कारण अगर आईपीएल में नहीं खेल पाता है तो बोर्ड उसकी फीस की भरपाई करेगा। लेकिन पिछले 19 महीनों से युवराज अपने तीन करोड़ रुपए के लिए बीसीसीआई के चक्कर लगा रहे थे।

yuv

हालांकि इतने लंबे अंतराल के बाद बीसीसीआई इतनी बड़ी रकम युवराज को चुका दी। युवराज ने इतनी बड़ी रकम ‘लॉस ऑफ प्लेयर्स फॉर आपीएल 2016’ के तहत पाया है।

yuvy

बता दें कि टीम इंडिया के ‘सिक्सर किंग’ युवराज पिछे काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फिटनेस ठीक नहीं होने के कारण उनको टीम में जगह नहीं मिल रही है। मालूम हो पिछले दिनों बेंगलुरु में हुए यो यो टेस्ट में युवराज फेल हो गए थे।

yuvy 1

इन दिनों युवराज अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और उन्होंने हाल ही में यो यो टेस्ट भी पास कर लिए हैं। यो यो टेस्ट पास करने बाद अब देखना होगा कि युवराज को टीम इंडिया में जगह मिल पाती है या नहीं।

yuvy 2लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।