दिग्गज खिलाड़ी Glenn McGrath इस युवा गेंदबाज के हो गए मुरीद, कहा- कोई नहीं तोड़ पाएगा इनका रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्गज खिलाड़ी Glenn McGrath इस युवा गेंदबाज के हो गए मुरीद, कहा- कोई नहीं तोड़ पाएगा इनका रिकॉर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समय के टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समय के टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज से महज 6 कदम ही दूर हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एंडरसन इस रिकॉर्ड को अपने नाम पर कर सकते हैं।

1 161

एंडरसन की गेंदबाजी के दीवाने हुए Glenn McGrath

2 145

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज Glenn McGrath ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। हाल ही में उन्होंने जेम्स एंडरसन की बात करते हुए कहा कि एंडरसन का रिकॉर्ड अब कोई भी नहीं तोड़ पाएगा। आपको बता दें कि मैक्ग्राथ ने टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लिए हैं। तो वहीं एंडरसन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 567 विकेट हासिल कर लिए हैं।

रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं: Glenn McGrath

Screenshot 5 19

Glenn McGrath ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि रिकॉर्ड अच्छे होते हैं और मुझे इस बात पर गर्र्व है कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी अन्य तेज गेंदबाज से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। लेकिन हर किसी का रिकॉर्ड टूटने केलिए ही होता है और मुझे उस समय भी बेहद खुशी होगी जब जिम्मी एंडरसन मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। तेज गेंदबाजों को एक दूसरे का सम्मान करना पड़ता है, चाहे वो किसी भी देश से आए।

3 118

एंडरसन का काफी सम्मान करता हूं: Glenn McGrath

Screenshot 6 18

Glenn McGrath ने आगे कहा कि मुझे लगता है ये सिर्फ कुछ ही समय की बात है जब मेरे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा। मैं उसे लगातार बात करने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि मैं उसे शुभकामनाएं दे सकूं। मैं एंडरसन का काफी ज्यादा सम्मान करता हूँ और मुझे उम्मीद है जिस दिन वो मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, उसके बाद उनके रिकॉर्ड को कोई भी तोड़ नहीं पाएगा।

4 100

एंडरसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जब पहला मैच उसके खिलाफ खेला था तब से मैं उसे काफी ज्यादा रेट करता हूँ। मैं अपनी आखिरी सिरीज के दौरान इस बात को नोटिस किया था कि वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराता है जोकि एक आर्ट है।

Screenshot 7 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।