इस खिलाड़ी ने T20 में जड़ दिया 25 गेंदों में शतक,एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी किया कारनामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खिलाड़ी ने T20 में जड़ दिया 25 गेंदों में शतक,एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी किया कारनामा

क्रिकेट खेल में आए दिन कोई नया कारनामा होता ही रहता है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो

क्रिकेट खेल में आए दिन कोई नया कारनामा होता ही रहता है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो यह दिन ब दिन बहुत रोमांचक होता जा रहा है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ी आए दिन कई कारनामे कर रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है। टी20 क्रिकेट में अर्धशतक भी लगाना बहुत आसान नहीं है। लेकिन टी20 क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने 25 गेंदों में शतक बनाकर सबको हैरान कर दिया है। यह कारनामा स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने किया है।

53160645 671770936585744 3910345773867278815 n

इस खिलाड़ी ने टी20 में लगाया सबसे तेज शतक

ग्लोसेस्टरशर सेकंड इलेवन की टीम में जॉर्ज मुंसे ने खेलते हुए 25 गेंदों में शतक बनाया है। जॉर्ज मुंसे ने जहां एक पारी में सबसे तेज शतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम पर किया है। मुंसे ने 39 गेंदों में 147 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।

57506219 544823049674396 2895748219200343312 n

यह मैच ग्लोसेस्टरशायर सेकंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच में खेला गया था। अपनी पारी के दौरान मुंसे ने 5 चौके और 20 छक्के जड़े हैं। इस पारी की सबसे मजेदार बात तो यह है कि मुंसे ने सिर्फ 17 गेंदों में 50 रन लगा दिए थे। इतना ही नहीं अगली 8 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर दिया था। इस दौरान जीपी विलोज मुंसे के साथ क्रीज पर खेल रहे थे और उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों पर शतक लगाया।

 

Screenshot 1 19

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/Gloscricket/status/1120003230052814851

 

इस मैच के दौरान दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि रनों की बारिश हो गई है। इसके साथ ही टोम प्राइस नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने भी 23 गेंदों में 50 रनों बनाए। ग्लोसेस्टरशर सेकंड इलेवन टीम ने 20 ओवरों में 326 रन बनाए लेकिन बाथ सीसी यह मैच 112 रनों से हार गई।

56531407 2041122952858943 8131741060367774770 n

क्रिस गेल ने मुंसे से पहले 30 गेंदों में शतक लगाया था। यह शतक क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल 2013 में यह कारनामा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया था। उस दौरान गेल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी।

chris gayle afp 1555225871

राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बाद ऋषभ पंत ने विश्व कप चयन पर दिया ये चौंकाने वाला बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।