गेल हैं असली सिक्सर किंग, लगाते हैं हर 9वीं गेंद पर सिक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गेल हैं असली सिक्सर किंग, लगाते हैं हर 9वीं गेंद पर सिक्स

NULL

विश्व के सबसे बड़े विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल के बिना टी-20 क्रिकेट की कल्पना करना भी मुश्किल है। गेल इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए जबरदस्त फॉर्म में हैं।

Chris Gayle

गेल अभी तक 105 आइपीएल मैचों में 2554 गेंदें खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 288 छक्के लगाए हैं। अगर इस तरह से औसत निकाला जाए तो उन्होंने लगभग हर 9वें गेंद पर छक्का लगाया है।

Chris Gayle started off in an attacking fashion

बता दें कि आरसीबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने प्रत्येक 9 गेंदों पर 239 छक्के ठोके हैं जबकि केकेआर की ओर से खेलते हुए उन्होंने प्रति 13 गेंद के हिसाब से 26 छक्के लगाए हैं।

Soon he reached his fifty as he started to open out

क्रिस गेल आइपीएल में तीन टीमों की ओर से खेले हैं

gayle 8

गेल आइपीएल इतिहास में अब तक तीन टीमों की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल में सबसे पहले क्रिस गेल कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेले फिर उसके बाद गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से 7 साल तक खेले।

आइपीएल सीजन 11 में तीसरे राउंड में पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये में अपने टीम में शामिल किया। अबतक इस सीजन में पंजाब की ओर से खेलते हुए गेल चार मैचों में 23 छक्के जड़ चुके हैं, इस टीम में उनका छक्के लगाने का औसत प्रति 6 गेंद है।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

Gayle was severe on Rashid Khan who he smashed for four consecutive sixes

आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के बाद एबी डीविलियर्स 135 मैचों में 180 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि क्रिस गेल ओवरऑल 326 टी-20 मैचों में 840 छक्के लगाकर पहले नंबर पर है। कीरोन पोलार्ड 419 टी-20 मैचों में 525 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।