गिल की कप्तानी पर गावस्कर की असहमति, बुमराह को माना सही विकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गिल की कप्तानी पर गावस्कर की असहमति, बुमराह को माना सही विकल्प

रोहित के बाद कप्तानी के लिए बुमराह पर जोर

रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, रोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिये अपना फैसला सभी के सामने रखा हालांकि उनकी रिटायरमेंट की न्यूज़ के बाद बहुत सी रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है की रोहित शर्मा अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई का फैसला कुछ और है बीसीसीआई अब उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में नहीं देख रही है, लेकिन अब हर भारतीय क्रिकेट फैन के जेहन में एक ही सवाल है वो यह है की अगर रोहित शर्मा नहीं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी कौनसा खिलाड़ी करेगा अब हर जगह यही बात चल रही है की बीसीसीआई शुभमन गिल को भारतीय कप्तान के रूप में देख रही है वही भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इस बात से सहमति नहीं रखते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रोहित के टेस्ट संन्यास के बाद टीम की कप्तानी करने के लिए शुबमन गिल नंबर 1 पसंद हैं। लेकिन, पूर्व दिगज्ज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी जाए।

Shubman Gill

एक चैनल में बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

“खुद से बेहतर कौन जान सकता है कि उसका कार्यभार क्या है? अगर आप किसी और को नियुक्त करते हैं, तो वे हमेशा बुमराह से एक अतिरिक्त ओवर चाहेंगे। अगर वह आपका नंबर 1 गेंदबाज है, तो वह खुद ही जानता होगा कि ‘हां, यह वह समय है जब मुझे ब्रेक लेना चाहिए’। मेरे हिसाब से, यह जसप्रीत बुमराह ही होना चाहिए। मैं उनके कार्यभार और इस तरह की सभी अटकलों को जानता हूं। उसे यह काम दे दो ताकि वह जान सके कि उसे कितने ओवर गेंदबाजी करनी है, कब उसे आराम देना है, कब आराम करना है। यह सबसे अच्छी बात होगी,”

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पहले और आखरी मैच में कप्तानी की थी और बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट मैच पर्थ में अपने नाम किया था लेकिन बुमराह सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा नहीं थे और इंजरी ही बड़ा कारण हैं जिसके चलते बीसीसीआई बुमराह को कप्तानी देने का रिस्क नहीं लेना चाहती लेकिन गावस्कर बीसीसीआई के गिल को कप्तानी देने के फैसले से सहमति नहीं रखते हैं ।

गावस्कर ने आगे कहा,

“उसे (बुमराह को) शायद कोई टेस्ट मैच मिस न करना पड़े। अगर आप उसे यह मौका देते हैं, तो उसे पता चल सकता है कि कब रुकना है, इससे पहले कि उसका शरीर खराब होने लगे। मेरे हिसाब से, उसे यह मौका दो। पहले टेस्ट के बाद, आठ दिन का गैप होता है। ठीक होने के लिए पर्याप्त समय होता है। फिर, दो बैक-टू-बैक टेस्ट मैच होते हैं। यह ठीक है। फिर एक और गैप होता है। अगर आप उसे कप्तानी देते हैं, तो वह यह जानने में सबसे अच्छा व्यक्ति होगा कि कब गेंदबाजी करनी है,”

इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसआई को भारत के नए टेस्ट कप्तान और टीम का ऐलान करना है और जल्द बीसीसआई शुभमन गिल को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।