विश्व क्रिकेट आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी की धूम इस समय हर जगह मच रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी देखते ही देखते अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर चुकी हैं और अभी भी चार टीमों के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने की होड़ मची हुई हैं।
Gautam Gambhir क्या कर रहे हैं
https://www.instagram.com/p/BkQIl90HdZQ/
भारतीय टीम के खिलाड़ी जहां एक तरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अंतिम चार में जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। तो वहीं दूसरी ओर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी और दिग्गज सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir इस समय क्रिकेट से दूर अपना कीमती समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं।
Gautam Gambhir बहुत शर्मीले स्वभाव के हैं
https://www.instagram.com/p/BSacQ55hrg1/
इस समय विश्व क्रिकेट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की धूम मची हुई हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा हैं।
https://www.instagram.com/p/BMbuWLZj1Tf/
जहाँ चैंपियंस ट्रॉफी देखते ही देखते अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी हैं और अभी भी चार टीमों के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने की होड़ मची हुई हैं। करो या मरो मैच से पहले हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के लिए कहा कुछ ऐसा कि एक बार फिर उठी भारतीय टीम में वापसी की मांग।
इस अभिनेत्री के दिवाने हैं Gautam Gambhir
क्या आप नहीं जानना चाहेंगे, कि आखिर कौन हैं वो अभिनेत्री जिसने शांत रहने वाले Gautam Gambhir की भी नींदे उड़ा दी। दरअसल वह अभिनेत्री और कोई नहीं, बल्कि उन्हीं के शहर की मशहुर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम हैं।
https://www.instagram.com/p/BqU5KuolcRg/
हाल में ही एक इवेंट में जब गौतम गंभीर से उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछा गया तो पहले वह शर्मा पड़े, लेकिन फिर उन्होंने अपना जवाब देते हुए यामी गौतम का नाम लिया।
https://www.instagram.com/p/BprXUnVlQdf/
गौतम गंभीर ने आगे यह भी बताया, कि वो यामी गौतम को उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘‘विक्की डोनर”‘ से पसंद करते हैं।जब गंभीर से यह पूछा गया, कि यामी के नाम में भी गौतम आता हैं और आपके नाम भी तो कही आप इसी वजह से तो नहीं यामी को पसंद करते हैं।