Gautam Gambhir की बीवी की खूबसूरती देख आप भी हो जायेंगे उनके दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gautam Gambhir की बीवी की खूबसूरती देख आप भी हो जायेंगे उनके दीवाने

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे खिलाड़ी Gautam Gambhir लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे खिलाड़ी Gautam Gambhir लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हालांकि इस बीच उन्हें एक बार कोलकत्ता टेस्ट में जगह मिली थी लेकिन उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। वैसे गंभीर ने भारत के लिए सालों तक खेला है और कई खास मैचों में मुख्य भूमिका निभार्ई है।

gambhir Gautam

Gautam Gambhir की विश्वकप फाइनल में खेली गई पारी उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पारी है। आपको बता दें कि गंभीर आईपीएल में कोलकत्ता की टीम के लिए खेलते हैं और उसके कप्तान भी हैं।अपने गंंभीर को अपने फील्ड पर गुस्सा करते हुए आपने जरूर देखा होगा। लेकिन वह अपनी असल जिंदगी में बहुत अलग हैं।

Gautam Gambhir

लाइमलाइट से दूर रहती हैं गंभीर की पत्नी

Gautam Gambhir की पत्नी लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती हैं। तो चलिए आज हम आपको गौतम की वाइफ के बारे में बताते और दिखाते हैं।22 1444731553

Gautam Gambhir की पत्नी मिसेज नताशा गंभीर एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है। आपको बता दें दिल्ली के करोड़पति बिजनेस फैमिली की बेटी नताशा जैन और क्रिकेटर गौतम गंभाीर लंबे अरसे से एक-दूसरे को जानते थे। वैसे तो बोला यह भी जाता है कि दोनों की अरेंज्ड मैरिज है लेकिन सूत्रो के अनुसार बताया जाता है कि इन दोनों का प्रेमविवाह बताया है।

Gautam Gambhir and Natasha Jain marrriage pic

Gautam Gambhir और नताशा की शादी 28 अक्टूबर 2011 को हुई थी। गौतम और नताशा की एक बेहद खूबसूरत बेटी भी है। आईपीएल मैचों के दौरान नताशा को स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में देखा गया है वैसे तो वह क्रिकेट के प्लेटफार्म पर कम ही दिखती हैं।

Natasha Jain Gautam Gambhir wife Images 3

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नताशा जैन

लेकिन वहीं नताशा जैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं उनकी खूबसूरती उनका डेे्रसिंग सेंस और उनकी सादगी भरी लाइफ स्टाइल हमेशा लोगों के बीच चर्चा में रहती है। जो लोगों को काफी पसंद आता है। Gautam Gambhir के पिता जी का बिजनेस है जबकि नताशा भी करोड़पति बिजनेस फैमिली से हैं।

2017 4image 18 53 132205997k ll

 

Gautam Gambhir सोशल साइट्स पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। नताशा ने अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

gautam gambhir and natasha jain

टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले गौतम आज कल घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं। अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में गौतम दोबारा वापसी कब करते हैं।

10645005 1491079804504632 1207231773295543854 n

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।