गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी की वजह से इंग्लैंड दौरे से लौटे भारत, जानिए बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी की वजह से इंग्लैंड दौरे से लौटे भारत, जानिए बड़ी वजह

फैमिली इमरजेंसी के चलते गंभीर ने छोड़ा इंग्लैंड दौरा

भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच में ही भारत लौटना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल गंभीर की मां ICU में हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा है।

गंभीर की गैरमौजूदगी उस वक्त सामने आई जब भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड में अभ्यास कर रही है। टीम इंडिया 13 जून से इंडिया ए के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला खेलने वाली है, जो केंट में होगा। यह मैच 16 जून तक चलेगा और इसके बाद 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत होनी है।

हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो गौतम गंभीर एक हफ्ते के अंदर टीम से फिर से जुड़ सकते हैं। इस दौरान टीम की जिम्मेदारी असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट को सौंपी गई है। उनके साथ बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और गेंदबाज़ी कोच मॉर्न मॉर्कल भी टीम को गाइड करेंगे।

बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडिया और इंडिया ए के बीच होने वाला अभ्यास मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। इस मैच में ना तो मीडिया को कवरेज मिलेगी और ना ही किसी तरह का लाइव ब्रॉडकास्ट होगा। आखिरी दिन यानी 16 जून को टीम का कोई सदस्य मीडिया से बातचीत करेगा।

बीसीसीआई ने इसके पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि यह फर्स्ट-क्लास स्टेटस वाला मैच नहीं है, इसलिए इसे प्राइवेट रखा गया है।

‘थोड़ा वक़्त दो, कमाल करेगा लड़का’, Shubman Gill की कप्तानी पर Harbhajan Singh ने दी सलाह

गौतम गंभीर 2

इंडिया ए टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वाइस कैप्टन/विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कांबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

टेस्ट टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (वाइस कैप्टन/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

गंभीर की वापसी से पहले टीम को पूरी तरह से असिस्टेंट कोच की टीम मैनेज करेगी। फैंस और टीम दोनों ही उनकी मां के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।