भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir ने क्रिकेट के सारे ही फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। दिल्ली की रणजी टीम के लिए गौतम गंभीर ने अपने कैरियर का आखिरी क्रिकेट मैच खेला है।
यह मैच दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया। बता दें कि यह मैदान गौतम गंभीर को होम ग्राउंड भी है और उन्होंने इसी मैदान से अपने क्रिकेट कैरियर की भी शुरुआत की थी। रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे ग्रुप-बी के मैच में गौतम गंभीर ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है।
बता दें कि Gautam Gambhir के क्रिकेट कैरियर का यह आखिरी मैच है और इस मैैच में उन्होंने एक शानदार शतक जड़ते हुए अपने लिए बल्कि अपने फैन्स के लिए एक यादगार लम्हा बना दिया है। वहीं जब दिल्ली की तरफ से गंभीर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्हेें सारे ही खिलाडिय़ों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया था।
संन्यास से पहले जड़ा Gautam Gambhir ने शतक
Gautam Gambhir ने दूसरे दिन 154 गेंदों में 92 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे और दिल्ली को एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया था। तो वहीं तीसरे दिन के खेल में गौतम गंभीर ने सेंचुरी ठोकी थी। गौतम गंभीर ने अपने अंतिम मैच अपने घरेलू मैदान फिराजशाह कोटला में खेला है।
So sweet of @delhi_cricket to put this up for @GautamGambhir in his final game…formal presentation tomorrow @Wahcricketlive https://t.co/wYo8vrJimD pic.twitter.com/hIQuR9OgnJ
— G. S. Vivek (@GSV1980) December 8, 2018
अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर ने 112 रन की शानदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान गौतम के बल्ले से 10 चौके निकले। गंभीर ने 112 रन की इस पारी में 185 गेंदों का सामना किया है। इस मैच के तीसरे दिन गौतम गंभीर शतक के बेहद करीब थे और वो 92 रन बनाकर खेल रहे थे।
तीसरे दिन की सुबह गौतम ने आराम से खेलते हुए आठ रन बनाते हुए अपना आखिरी शतम पूरा किया। हालांकि वह शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं पाए और 112 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए।