Gautam Gambhir ने आखिरी मैच में जड़ा शानदार शतक, फैंस को दिया 'फेयरवेल गिफ्ट' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gautam Gambhir ने आखिरी मैच में जड़ा शानदार शतक, फैंस को दिया ‘फेयरवेल गिफ्ट’

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir ने क्रिकेट के सारे ही फॉर्मेट से संन्यास ले लिया

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir ने क्रिकेट के सारे ही फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। दिल्ली की रणजी टीम के लिए गौतम गंभीर ने अपने कैरियर का आखिरी क्रिकेट मैच खेला है।

gautam ghambhir

यह मैच दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया। बता दें कि यह मैदान गौतम गंभीर को होम ग्राउंड भी है और उन्होंने इसी मैदान से अपने क्रिकेट कैरियर की भी शुरुआत की थी।  रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे ग्रुप-बी के मैच में गौतम गंभीर ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है।

15 40 355990610gautam gambhir newzealnd ll

बता दें कि Gautam Gambhir के क्रिकेट कैरियर का यह आखिरी मैच है और इस मैैच में उन्होंने एक शानदार शतक जड़ते हुए अपने लिए बल्कि अपने फैन्स के लिए एक यादगार लम्हा बना दिया है। वहीं जब दिल्ली की तरफ से गंभीर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्हेें सारे ही खिलाडिय़ों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया था।

image 2 twitter 1544263776

संन्यास से पहले जड़ा Gautam Gambhir ने शतक

Gambhir Tribute3 PTI 630 630

Gautam Gambhir ने दूसरे दिन 154 गेंदों में 92 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे और दिल्ली को एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया था। तो वहीं तीसरे दिन के खेल में गौतम गंभीर ने सेंचुरी ठोकी थी। गौतम गंभीर ने अपने अंतिम मैच अपने घरेलू मैदान फिराजशाह कोटला में खेला है।

अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर ने 112 रन की शानदार पारी खेली है। इस पारी के दौरान गौतम के बल्ले से 10 चौके निकले। गंभीर ने 112 रन की इस पारी में 185 गेंदों का सामना किया है। इस मैच के तीसरे दिन गौतम गंभीर शतक के बेहद करीब थे और वो 92 रन बनाकर खेल रहे थे।

okmqJBggeacga

तीसरे दिन की सुबह गौतम ने आराम से खेलते हुए आठ रन बनाते हुए अपना आखिरी शतम पूरा किया। हालांकि वह शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं पाए और 112 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए।

762603 gautam gambhir century pti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।