Gautam Gambhir : पाकिस्तानी दिग्गज की मांग, बोले टीम इंडिया के इस कोच की हम्हें है जरुरत
Girl in a jacket

पाकिस्तानी दिग्गज की मांग, बोले टीम इंडिया के इस कोच की हम्हें है जरुरत

Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मांग पाकिस्‍तान में भी बढ़ गई है। पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेट दानिश कनेरिया ने सुझाव दिया है कि पाक टीम को गौतम गंभीर जैसे सख्‍त कोच की जरूरत है। हाल ही में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को बांग्‍लादेश के हाथों टेस्‍ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टी20 विश्‍व कप 2024 और वनडे विश्‍व कप 2023 में भी पाकिस्‍तान टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को सफेद गेंद का कोच और जेसन गिलेस्पी को टेस्ट का कोच बनाया था।

HIGHLIGHTS

  • टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मांग पाकिस्‍तान में भी बढ़ गई है
  • पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेट दानिश कनेरिया ने सुझाव दिया है कि पाक टीम को गौतम गंभीर जैसे सख्‍त कोच की जरूरत है
  • हाल ही में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है

385566

हर चीज हल्‍के में लेते हैं

रिपब्लिक से बातचीत में दानिश कनेरिया ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में हर चीज को हल्के में लिया जाता है। वे कप्तान बदलते रहते हैं। अगर वह किसी को कप्तान बनाते हैं तो उन्हें एक साल के लिए टीम का नेतृत्व करने की इजाजत होगी, बशर्ते वह व्यक्ति अच्छा प्रदर्शन करे। पूर्व स्पिनर ने कहा कि कोच को कड़े फैसले लेने की जरूरत है।

385632



बार-बार कप्‍तान बदले जाते

उन्‍होंने कहा, “हर चीज को हल्‍के मे लिया जाता है, इसीलिए बार-बार कप्‍तान बदलने से पाकिस्‍तान टीम का पतन हुआ है यह नहीं चलेगा। अपने कप्‍तान के साथ रहने की जरूरत है।” कनेरिया ने कहा, “मैंने उसे एक साल के लिए कप्तान बनाया है। मैं उससे पूछूंगा। मैं उससे एक साल के बाद जवाब देने के लिए कहूंगा। तुम्हें मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन तुम्हें प्रदर्शन करना होगा। अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, आप बाहर जाते हैं, इसलिए आपको कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। क्योंकि यदि आप कठोर निर्णय नहीं लेते हैं, तो चीजें काम नहीं करेंगी।”

379174

भारत के पास गंभीर जैसे कोच

कनेरिया ने कहा गौतम गंभीर जैसे कोच होने के कारण भारतीय टीम सफल हो रही है। उन्‍होंने कहा, “आज अन्य टीमें इतना अच्छा क्यों कर रही हैं, भारतीय टीम इतना अच्छा क्यों कर रही है? उनके पास राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने टीम के साथ बहुत अच्छा काम किया। अब उनके पास गौतम गंभीर हैं, जो एक शानदार क्रिकेटर और शानदार व्यक्ति हैं। वह चेहरे पर बुराई करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।