गंभीर की 7 साल बाद हुई घर वापसी, IPL में करेंगे दिल्ली की कप्तानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गंभीर की 7 साल बाद हुई घर वापसी, IPL में करेंगे दिल्ली की कप्तानी

NULL

भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर सात साल बाद आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें वह इससे पहले 2010 में दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई है।

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे। 2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 534 रन बनाए थे।Gautam Gambhir

इस साल जनवरी में आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली की टीम ने गंभीर को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब भी जीता था।Gautam Gambhir

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 36 साल के गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखाया। 2011 में केकेआर ने गंभीर को कप्तान बनाया। तब केकेआर ने रिकॉर्ड 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था।Gautam Gambhir

उस साल केकेआर ‘टीम पहली बार आईपीएल में चौथे स्थान पर रही। अगले ही साल 2012 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी।Gautam Gambhir

गौतम गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। अब गंभीर को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2.8 करोड़ रु में खरीदा है।

 

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।