Test Captaincy को लेकर Meeting Extend करेंगे Gambhi,अभी भी तय नहीं भारत का टेस्ट कप्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Test Captaincy को लेकर Meeting Extend करेंगे Gambhi,अभी भी तय नहीं भारत का टेस्ट कप्तान

गौतम गंभीर ने कप्तानी पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक ?

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसके बाद हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है अगर रोहित नहीं तो कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, हाल ही में बहुत सी रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था की शुबमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन अब कुछ खबरे आ रही है की भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कॅप्टेन्सी को लेकर एक मीटिंग रखी है, भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके लिए अभी तक भारत की टीम और कप्तान की घोषणा नहीं की गयी है।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारत के नए कप्तान की खोज जारी है। जसप्रीत बुमराह की चोट के चलते उनकी कप्तानी पर सवाल है। गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर बैठक की है, जिससे शुभमन गिल की संभावनाएं बढ़ गई हैं। भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान की घोषणा की जानी बाकी है।

जसप्रीत बुमराह को पहले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान वो कप्तानी कर रहे थे जब उन्हें इंजरी की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा था हाला की उन्होंने पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में भारत को मैच भी जिताया था लेकिन इंजरी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से अभी भी जसप्रीत बुमराह को कप्तानी नहीं मिल सकती क्यों की उनके सारे टेस्ट मुकाबले खेलने की संभावना बहुत कम है।

बुमराह को टेस्ट कप्तानी नहीं दिए जाने की खबरों पर भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा

मैं इस बात से हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं।’ उसकी चोटों के बारे में चिंतित हैं?

Sanjay Manjrekar

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर की मुंबई में मौजूदगी से यह अफवाह फैल गई कि शुभमन गिल अभी भी कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं।

Gautam Gambhir

नए कप्तान के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली में मुख्य कोच के साथ लंबी बैठक होने के बाद, चयनकर्ताओं या गंभीर के लिए अपने मूल रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।