गैब्रियल के तीन झटकों से ​विंडीज की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैब्रियल के तीन झटकों से ​विंडीज की वापसी

NULL

हैमिल्टन : शैनोन गैब्रियल के तीन विकेट से वेस्टइंडीज ने खराब शुरूआत से उबरते हुए आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार वापसी की। स्टंप तक न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 286 रन थे, जिसमें टाम ब्लंडल 12 और नील वैगनर एक रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। न्यूजीलैंड ने शानदार शुरूआत की और उन्होंने दो विकेट गंवाकर 154 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया।

टेस्ट के शतकवीर कोलिन डि ग्रैंडहोमे (63 गेंद में 58 रन) और मिशेल सैंटनर (24) ने 76 रन की साझेदारी निभायी, लेकिन गैब्रियल ने नयी गेंद से दोनों को बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज को पारी के शुरू में उसके गेंदबाजों ने काफी निराश किया, जिसने टास जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जीव रावल (84) और टाम लाथम (22) ने पहले विकेट के लिये 65 रन जोड़े। जिसके बाद रावल और केन विलियम्सन (43) ने दूसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की। वेस्टइंडीज ने गेंदबाजों की बदौलत वापसी की और उसने फिर 74 गेंद में केवल 35 रन में विलियम्सन, रावल, रास टेलर और हेनरी निकोल्स के विकेट भी झटक लिये।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।