IIT परीक्षा में पूछा गया मजेदार सवाल, 'टॉस जीतकर धोनी को क्‍या करना चाहिए?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IIT परीक्षा में पूछा गया मजेदार सवाल, ‘टॉस जीतकर धोनी को क्‍या करना चाहिए?’

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की आक्रमक बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की आक्रमक बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है। धोनी ने अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी शातिर कप्तानी और तेजी से स्टंपिंग सबको प्रभावित किया है। क्रिकेट खेल के कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो उनके प्रदर्शन के मुरीद हैं। धोनी को माही और कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी धोनी कर रहे हैं।

59442910 2215160665257665 8547760496828163171 n

आईपीएल खेलने के बाद धोनी को साउथ में थला के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीटूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास के सेमेसटर एग्जाम में उनके कई सवाल पूछे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों इन्हीं सवालों का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इन प्रश्नों का कुछ लोगों ने जवाब दिया है।

57294350 2357226954524200 1055765779143884693 n

ये सवाल पूछा गया

धोनी पर आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर विग्नेश ने सवाल के तौर पर पूछा कि, दिन-रात के मैचों में ओस अहम भूमिका निभाती है। आउटफील्ड में ज्यादा ओस होती है जिसकी वजह से बॉल को वह गीला कर देती है। बॉल के गीली होने के बाद स्पिनरों के लिए गेंद को पकडऩा और उसे स्पिन करना बहुत मुश्किल हो जात है। इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए सटीक लेंग्थ पर गेंद करना भी बहुत चैलेजिंग होता है।

Que

धोनी को आप क्या देंगे सलाह

इसके साथ ही इस सवाल के साथ यह भी जोड़ा कि आईपीएल 2019 में 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स पहला क्वालीफायर मैच चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी। 7 मई के मौसम के अनुसार, 70 प्रतिशत ह्यूमिडिटी चेन्नई में उस दिन होगी। खेल की शुरूआत में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक होगा, वहीं दूसरी पारी की शुरूआत में तापमान गिरकर 27 डिग्री पर आ सकता है। इस जानकारी के मुताबिक उस मैच में अगर एमएस धोनी टॉस जीतते हैं तो आप बल्लेबाजी या फील्डिंग दोनों में से उन्हें किस बात की सलाह देंगे।

1.Screenshot 11 1

2. Screenshot 10 1

 

 

चेन्नई क्या पहुंचेगी फाइनल में

इस प्रशन के स्क्रीनशॉट को आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किया है। चेन्नई पहला क्वालीफायर मैच मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से हार गई। बीते बुधवार को पहला एलिमिनेटर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया जिसमें दिल्ली ने 2 विकेट से यह मैच जीत लिया। अब शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई के बीच में दूसरा क्वालीफायर मैच होगा जिसमें देखा जाएगा कौन सी टीम 12 मई को मुंबई के साथ फाइनल खेलती है।

Screenshot 5 3

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/ICC/status/1125404977810243584

छात्र ऐसे सवाल हल करना चाहते हैं

वैसे तो धोनी बहुत अनुभवी और शायद ही वह कभी किसी की सलाह लेते होंगे। इन प्रश्नों का बस यही मकसद है कि वह इन्हें सब्जेक्ट को प्रसांगिक बनाए। प्रोफेसर विग्नेश की यह पहली सराहनीय है। ऐसे प्रश्नों से छात्रों की रोचकता में इजाफा ही होगा।

Screenshot 9 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।