पाक से तो संबंधों का मतलब ही नहीं : भज्जी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक से तो संबंधों का मतलब ही नहीं : भज्जी

अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व

नई दिल्ली : अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर आगामी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिये। हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिये वरना ऐसा चलता रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश के साथ खड़े होना चाहिये। क्रिकेट या हाकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिये।’’

आरसीए ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के फोटो हटाए… पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने यहां अपनी लॉबी में लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर हटा दी है। आरसीए ने यह कदम पुलवामा में भारतीय जवानों पर बर्बर हमले के विरोध में उठाया है जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।

आरसीए के उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने कहा, ‘बीसीसीआई, आरसीए व अन्य एसोसिएशन शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ हैं। विरोध के रूप में हमने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के फोटो हटा दिए हैं।’ इसके तहत आरसीए ने इमरान खान व वसीम अकरम जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो हटाकर स्टोर रूम में रख दिए हैं।

पुलवामा आतंकी हमला: भारत में पाकिस्तान सुपर लीग को चैनल ने किया ब्लैकआउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।