भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने रिकी पोंटिंग को घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने रिकी पोंटिंग को घेरा

भारतीय प्रतिभाओं की अनदेखी से पंजाब की खिताबी दौड़ पर संकट: तिवारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 खिताब जीतने की संभावनाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग पर विदेशी खिलाड़ियों को तरजीह देने का आरोप लगाया। तिवारी का मानना है कि भारतीय प्रतिभाओं पर भरोसा न दिखाने से टीम की खिताबी दौड़ मुश्किल हो सकती है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मनोज तिवारी का मानना है की पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का खिताब नहीं जीत पाएगी और साथ ही उन्होंने फ्रेंचाइजी के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर बड़ा आरोप भी लगाया। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शरूआत की जिसके बाद टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को नंबर 4 और मार्को जनसेन को नंबर 5 पर भेजने का फैसला किया। बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव के कारण नेहाल वढेरा और शशांक सिंह एक भी गेंद नहीं खेल पाए।

इस पर तिवारी ने कहा की पोंटिंग ने भारतीय प्रतिभाओं के बजाए विदेशी बल्लेबाज़ों को चुना और ये योजना उनके लिए कारगर साबित नहीं हुई। तिवारी का मानना है की अगर पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं दिखाते है तो पंजाब इस साल खिताब नहीं जीत पाएगा।

तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, “मेरी आंतरिक भावना कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में #आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वडेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम दिखा। अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते हैं, तो शीर्ष दो में उनकी योग्यता के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा। #KKRvsPBKS।”

KKR vs PBKS d

अगर मैच की बात करें तो, बारिश की वजह से पूरा मैच खराब हो गया। ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने 201 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने शानदार अर्धशतक जड़कर मज़बूत शुरुआत की लेकिन कोलकाता ने वापसी की और मेहमान टीम के चार विकेट चटकाए। जवाब में कोलकाता ने एक ओवर में बिना विकेट गंवाए सात रन बनाए, लेकिन तभी आंधी आ गई और चारों ओर मिटटीउड़ने लगी। इसके बाद बारिश हुई और मैच रद्द करना पड़ा। इस मैच के बाद अब कोलकाता 7 अंक के साथ सातवें स्थान पर है | वही पंजाब 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल के खराब फॉर्म से पंजाब किंग्स की चिंता बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।