इंग्लैंड का पूर्व कप्तान विराट से डरा, कहा क्यों दें काउंटी खेलने का मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड का पूर्व कप्तान विराट से डरा, कहा क्यों दें काउंटी खेलने का मौका

NULL

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बाब विलिस का मानना है कि विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देना मूर्खतापूर्ण होगा। विलिस चाहते हैं कि वह उसी खराब फार्म में रहे जो 2014 में थी जब भारतीय टीम यहां टेस्ट शृंखला खेलने आयी थी। कोहली अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की शृंखला की तैयारी के लिये सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

 Bob Willis

विलिस ने स्काय स्पोटर्स से कहा, विदेशी खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देना मेरी समझ से परे है। हम नहीं चाहते कि विराट को काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका देकर इंग्‍लैंड भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में अपनी मुश्किलों में इजाफा करे।

Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट इस समय बल्‍लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में उन्‍होंने टेस्‍ट, वनडे और टी20 में रनों का अंबार लगाया था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज जीतने में सफल रही थी।

Virat Kohli

ऐसे में इंग्‍लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस को इस बात का डर सता रहा है कि इंग्‍लैंड के माहौल में अपनी बल्‍लेबाजी को ढालकर विराट कहीं उनकी टीम को भी हार के लिए मजबूर न कर दें। भारतीय टीम को जून माह में इंग्‍लैंड का दौरा करना है। टीम वहां पांच टेस्‍ट, तीन टी20 और तीन ही वनडे मैच की सीरीज खेलेगी।

ind fitness

विलिस ने कहा, मैं विदेशी खिलाड़ि‍यों को इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखना चाहता। इससे हमारे यहां के दूसरे दर्जे के युवा प्रतिभावान खिलाड़ि‍यों को खिलाड़ि‍यों को कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्‍होंने कहा कि काउंटी टीमें, कोहली का यहां खेलने के लिए बड़ा भुगतान भी करेंगी।

Virat Kohli

यह सब इस कीमत पर होगी कि टेस्‍ट सीरीज के पहले वे इंग्‍लैंड के माहौल के अनुसार अपनी बल्‍लेबाजी को ढाल सकें। यह सही नहीं है। 68 साल के विलिस ने कहा कि हमें विराट को पिछली सीरीज की तरह ही खराब प्रदर्शन करने पर ध्‍यान देना चाहिए। हम नहीं चाहते कि विदेश के किसी खिलाड़ी को यहां खेलने का मौका देकर हम घरेलू मैदान पर टेस्‍ट हारने की तैयारी करें।

Virat Kohli

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।