टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो Bigg Boss 12 को अब ऑन एयर होने में थोड़ा सा ही समय रह गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान की होस्टिंग वाले शो बिग बॉस 12 को इस बार लोनावला की जगह गोवा में लॉन्च किया गया है। बिग बॉस 12 को लॉन्च करने सलमान खान गोवा पहुंचे थे।
गोवा में किया गया है Bigg Boss 12 का लॉन्च
लेकिन Bigg Boss 12 को लेकर पिछले लंबे समय से इस शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं। लेकिन अब दो ओर जानी-मानी हस्तियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।
जो बिग बॉस शो में दिखाई दे सकती है। बता दें कि अगर यह दोनों हस्तियां भी बिग बॉस 12 का हिस्सा बन गई तो यह और भी मजेदार हो जाएगा।
Bigg Boss 12 का हिस्सा भारतीय टीम के यह दिग्गज खिलाड़ी बनेंगा
दरअसल खबरों के अनुसार हाल ही में सलमान ने अपने Bigg Boss 12 शो के लिए छोटे पर्दे की फेमस अभिनेत्री टीना दत्ता को भी न्यौता दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में नजर आ चुके श्रीसंत को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।
लेकिन इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है कि यह दोनों सितारे बिग बॉस 12 का हिस्सा बनेंगे या नहीं। बता दें कि बिग बॉस 12 का आगाज 16 सितंबर को होने वाला है।
Bigg Boss 12 के लिए इन सितारों का नाम आ रहा है सामने
खबरों की मानें तो Bigg Boss 12 शो में सृष्टि रोडे, दिव्या अग्रवाल और शालीन भनोट जैसे सितारों का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि ये सारी ही हस्तियां अंदर अकेले ही एंट्री करेंगी। वहीं कॉमनर्स को जोडिय़ों में भेजा जाएगा। कुल मिलाकर इस सीजन में 21 कंटेस्टेंट्स होंगे जो शो का हिस्सा बनेंगे।