पूर्व कप्तान ने भारत-पाक युद्ध के मद्देनजर बीसीसीआई से की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व कप्तान ने भारत-पाक युद्ध के मद्देनजर बीसीसीआई से की मांग

भारत-पाक तनाव पर पूर्व कप्तान की बीसीसीआई से अपील

आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए युद्ध के कारण इस प्रतिष्ठित लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जाएगा।

PTI04 04 2023 000195B 0168084317557216808431755721680843178628

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक संवेदनशील अपील की है। उन्होंने कहा है कि युद्ध के माहौल को देखते हुए आईपीएल में म्यूजिक, डीजे और चीयरलीडर्स के डांस को बंद कर देना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि जिन परिवारों ने इस संघर्ष में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का यह सही तरीका होगा।

63633254

गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, “अब कुछ ही मैच बचे हैं। लगभग 60 मैच हो चुके हैं और 15-16 मैच बचे हैं। मैं चाहता हूं कि इन बचे हुए मैचों में कोई म्यूजिक न बजे, ओवर के बीच में डीजे न हो, और न ही चीयरलीडर्स का डांस हो। मैच सादगी से खेले जाएं ताकि हम उन परिवारों के प्रति सम्मान जता सकें जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई का लीग को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय बिल्कुल सही था, क्योंकि जब देश की सीमाओं पर संघर्ष चल रहा हो तो खेल के लिए कोई जगह नहीं होती। लेकिन अब जब सीजफायर हो चुका है, तो आईपीएल की वापसी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।