बांग्लादेश का ये Cricketer एनसीएल के बाद पेशेवर क्रिकेट को भी अलविदा कह रहा है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश का ये Cricketer एनसीएल के बाद पेशेवर क्रिकेट को भी अलविदा कह रहा है

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Cricketer राजिन सालेह ने यह खुलासा किया है कि वह नेशनल क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Cricketer राजिन सालेह ने यह खुलासा किया है कि वह नेशनल क्रिकेट लीग खत्म होने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बांग्लादेश की यह फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है।

Bangladesh Cricket Team

बांग्लादेश टीम का यह Cricketer ले रहा है संन्यास

bb27a597660ef08c6acf13cf0591d3f9

बात दें कि Cricketer सालेह ने इस बात की घोषणा बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कर दी थी। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच में टेस्ट मैच सिलहट में खेला जा रहा है।

Cricketer राजिन सालेह का क्रिकेट कैरियर ऐसा रहा है

21

बात दें कि Cricketer सालेह सिलहट के प्रशासक भी हैं। सालेह के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 24 टेस्ट और 43 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

72603 bangladesh

उन्होंने 2003 से 2008 तक बांग्लादेश की नेशनल टीम की तरफ से खेला है। सालेह 5 नवंबर से खेली जाने वाली नेशनल क्रिकेट लीग के अंतिम राउंड में हिस्सा के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

Cricketer राजिन सालेह ने दिया यह भावुक बयान

Ii020oGcPe

Cricketer सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में सालेह ने पत्रकारों से कहा, ‘ मैं सबसे पहले ईश्‍वर को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं उन सभी शुभचिंतकों का शुक्रगुजार हूं जिनकी वजह से मैंने 22 साल तक क्रिकेट खेली। मैंने बांग्‍लादेश के लिए छह साल तक खेला। मैं अपना अंतिम मैच एनसीएल में इस महीने 5 को खेलूंगा। इसके बाद मैं संन्‍यास ले लूंगा।’

Bangladesh cricket team

राजिन सालेह को तकनीकी रूप से साल 2004 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के नियमित कप्तान हबीबुल बशर के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश टीम की कप्तानी दी गई थी। सालेह ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच साल 2008 में खेला। उन्होंने शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।