Indian Team के इन 5 खिलाड़ियों के बीच में है 36 का आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian team के इन 5 खिलाड़ियों के बीच में है 36 का आंकड़ा

मैदान पर Indian team के 11 खिलाड़ी देश के लिए खेलने के लिए उतरते हैं तो टीम के

मैदान पर Indian team के 11 खिलाड़ी देश के लिए खेलने के लिए उतरते हैं तो टीम के सारे ही खिलाडिय़ों के बीच में मैदान के अंदर बहुत प्रेम दिखाई देता है।

pjimage 8 1

लेकिन आज हम आपको भारतीय टीम के उन खिलाडिय़ों के बारे में बताएंगे जो एक-दूसरे से बिल्कुल भी बात करना पसंद नहीं करते हैं। जिनके बीच बहुत मनमुटाव है।

c357717c43b54497533e09390004c554

1. दिनेश कार्तिक-मुरली विजय

Dinesh Kartik VS Murli Vijay

Indian team के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और मुरली विजय का तो एक-दूसरे के साथ मनमुटाव होना स्वाभिक भी हैं। बता दें कि दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता का आईपीएल सीजन-5 के दौरान मुरली विजय के साथ अफेयर चल गया था। जिसके बाद दिनेश कार्तिक को छोड़कर निकिता ने मुरली विजय ने शादी कर ली थी। इसलिए दोनों के बीच कभी भी आपस में नहीं बनती हैं।

2. आर.अश्विन-हरभजन सिंह

harbhajan singh r ashwin

Indian team के गेंदबाज आर. अश्विन और हरभजन सिंह के बीच का मनमुटाव भी किसी से छिपा हुआ नहीं है। कई बार देखा गया है कि हरभजन सिंह सोशल मीडिया या फिर अपने बयानों में अश्विन की खुलकर आलोचना करते हैं। तो वहीं अश्विन भी हरभजन को करारा जवाब देना भूलते नहीं हैं। यही वजह है कि हरभजन और अश्विन की आपस में नहीं बनती है।

3. विराट कोहली-रोहित शर्मा

kohli rohit 1

Indian team के कप्तान और उपकप्तान का नाम भी इस लिस्ट में हैं। लेकिन इन दोनों के बीच में मनमुटाव का पता इसी बात से पता लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों एक-दूसरे को ना तो ट्विटर पर फालो करते हैं और ना ही दोनों एक-दूसरे इंस्टाग्राम पर फालो नहीं करते हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने बाकि टीम के साथियों को सोशल मीडिया में फालो करते हैं।

4. महेंद्र सिंह धोनी-वीरेंद्र सहवाग

sehwag dhoni 660 070712044616

महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के बीच का मनमुटाव भी बहुत सुर्खियां बन चुका है। धोनी के ऊपर कई बार सहवाग को टीम से ड्राप करने के आरोप भी लग चुके हैं। जब साल 2008 में सहवाग ने चेन्नई टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में ड्राप किया गया था।

5. अजहरुद्दीन-नवजोत

Screenshot 5 14

मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिद्धू के बीच की अनबन का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है, कि साल 1996 के इंग्लैंड दौरे में नवजोत सिद्धू ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेलने को मना कर दिया था और वह दौरे को बीच में छोड़ भारत वापस आ गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।