कोहली के लंबे कैरियर की राज फिटनेस, युवा क्रिकेटरों के लिये उदाहरण : डु प्लेसी
Girl in a jacket

कोहली के लंबे कैरियर की राज फिटनेस, युवा क्रिकेटरों के लिये उदाहरण : डु प्लेसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी का मानना है कि फिटनेस को लेकर विराट कोहली का जुनून शीर्ष स्तर पर उनके लंबे कैरियर का राज है और युवा क्रिकेटरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये ।

ANI 20231223162015 scaled

कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव लाते हुए फिटनेस को खिलाड़ियों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया ।
डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ वह जबर्दस्त है । काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है । अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिये तो यह करना ही होगा । वह शानदार उदाहरण है ।’’

1200 675 19798819 607 19798819 1697628569189
उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिये सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता ।उन्होंने कहा ,‘‘ युवाओं को लगता होगा कि वे आकर सिर्फ प्रतिभा के दम पर लंबे समय तक खेलते रहेंगे । लेकिन लंबे समय तक खेलने के लिये फिटनेस बहुत जरूरी है उन्होंने कहा ,‘‘ कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं । हम खेल के बारे में एक जैसा सोचते और देखते हैं । इसके अलावा कड़ी मेहनत करते हैं, फिट रहते हैं और अच्छा खाते हैं । इसी वजह से हमारा तालमेल भी शानदार है ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।