आईपीएल -11 का पहला महामुकाबला कल : रोहित और किंग धोनी की टीमें ‌भिड़ेंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल -11 का पहला महामुकाबला कल : रोहित और किंग धोनी की टीमें ‌भिड़ेंगी

NULL

मुंबई : आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में लौटकर उसकी कप्तानी संभाल रहे दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा के बीच शनिवार को होने वाले इस ट््वंटी 20 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में महामुकाबला होगा।

आईपीएल अपने 10 सत्र पूरे करने के बाद नये कलेवर और पुरानी टीमों के साथ 11वें संस्करण में लौट रहा है। चेन्नई को सट्टेबाजी और स्पॉट फिकि्संग के चलते दो वर्ष के लिये राजस्थान रायल्स के साथ निलंबित कर दिया था। दोनों टीमें अपना निलंबन समाप्त होने के बाद आईपीएल -11 के सत्र में लौटी हैं।

पिछले दो वर्षों में राइजिंग पुण सुपरजाएंट््स की ओर से खेलने वाले धोनी आखिर अपने दूसरे घर चेन्नई लौट आये हैं। चेन्नई टीम ने आईपीएल नीलामी से पहले अपनी 2015 की टीम से धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था। चेन्नई को दो बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अब अपनी टीम की नये सिरे से शुरूआत करेंगे जिसमें कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं। धोनी के सामने भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित की चुनौती रहेगी जिन्होंने पिछले साल मुंबई को चैंपियन बनाया था। मुंबई ने इस सत्र के लिये रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था। रोहित के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में श्रीलंका में आयोजित ट््वंटी 20 मैचों की निदहास ट्रॉफी जीती थी।

रोहित ने इस टूर्नामेंट में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद कप्तानी संभाली थी। रोहित ने इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ भी भारत को ट््वंटी 20 सीरीत्र में जीत दिलाई थी। धोनी और रोहित सीमित ओवरों की टीम में साथ साथ खेलते हैं और लंबे समय से खेलने के कारण एक दूसरे की रणनीति को भली भांति जानते हैं। हालांकि धोनी निदहास ट्राफी को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

मुंबई की टीम में कई दिग्गज मैच विजेता खिलाड़ी हैं। खुद कप्तान रोहित इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। उनके पास जसप्रीत बुमराह, जेपी डुमिनी, मिशेल मैक्लेनेगन, मुस्ताफिजुर रहमान, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ हैं।

दूसरी ओर चेन्नई की टीम को देखा जाए तो कप्तान धोनी के साथ साथ बायें हाथ के धुरंधर बल्लेबाज रैना और करिश्माई ऑलराउंडर जडेजा की वापसी ने टीम को मजबूत किया है। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो इस टीम के सबसे बड़े मारक अस्त्र हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाटी रायुडू, मिशेल सेंटनर, आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन और सलामी बल्लेबात्र मुरली विजय चेन्नई टीम को मजबूती देते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई की टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपनी पुरानी टीम मुंबई के सामने कैसी चुनौती पेश करते हैं। हरभजन 10 साल तक मुंबई इंडियन्स टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी संभाली थी लेकिन मुंबई ने इस बार न तो उन्हें रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। पंजाब के ऑफ स्पिनर हरभजन पहले ही मुकाबले में मुंबई को कड़ जवाब देने को तैयार होंगे।

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई ने आठ सत्रों में 132 मैचों में 79 जीते हैं और 51 हारे हैं जबकि मुंबई ने 10 सत्रों में 157 मैचों में 91 जीते हैं और 65 हारे हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबात्र चेन्नई के रैना हैं जिन्होंने 161 मैचों में 4540 रन बनाये हैं जबकि रोहित के खाते में 159 मैचों में 4207 रन हैं। खुद धोनी ने 127 मैचों में 3561 रन बनाये हैं।

 

 

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।